डीएम की अध्यक्षता में तहसील पडरौना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

54 मामलों में से 06 का मौके पर निस्तारण, बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)तहसील पडरौना सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी श्री तंवर ने एक-एक कर सभी प्रार्थनापत्रों की सुनवाई करते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त प्रार्थनापत्रों का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पुलिस विभाग से संबंधित प्रार्थनापत्रों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस से जुड़े मामलों में पीड़ितों को समय पर न्याय मिलना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से कुल 54 मामले प्राप्त हुए। इनमें राजस्व विभाग के 31, पुलिस विभाग के 12, विकास विभाग के 08 तथा अन्य विभागों के 03 प्रकरण शामिल रहे। मौके पर ही राजस्व विभाग के 06 मामलों का निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष 48 मामलों को संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम जनमानस को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। इस दौरान संदेश दिया गया—“कुशीनगर ने ठाना है, बाल विवाह मुक्त जनपद बनाना है।”कार्यक्रम में परियोजना निदेशक पीयूष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्र प्रकाश, बीएस राम जियावन मौर्य, उप कृषि निदेशक अतिंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी ऋषभ पुंडीर सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

कनाडा-चीन नजदीकी पर ट्रंप की चेतावनी, रिश्तों में तनाव

वाशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान…

11 minutes ago

बांग्लादेश चुनाव से पहले जमात-ए-इस्लामी से अमेरिका का बढ़ता संपर्क

बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना…

20 minutes ago

27 जनवरी तक बंद रहेंगे बैंक

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देशभर के बैंक शनिवार 24 जनवरी से 27 जनवरी तक…

29 minutes ago

चार्जशीट लगाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में दरोगा निलंबित, प्राथमिकी दर्ज

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) बांसडीहरो विवेचना में चार्जशीट लगाने के लिए वादी से रिश्वत लेने का…

34 minutes ago

भारत पर 50% टैरिफ घटा सकता है अमेरिका, बेसेंट के संकेत

नई दिल्ली/वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

35 minutes ago

कृषि यंत्रों के लिए ई-लॉटरी संपन्न, 8 किसानों को मिलेगा अनुदान का लाभ

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं…

38 minutes ago