मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )घोसी तहसील में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मुख्य राजस्व अधिकारी दिनेश मिश्र ने की। समाधान दिवस पर कुल 67 मामले आए। जिनमें से 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग की 46, विकास विभाग की 8, पुलिस विभाग की 12 और विद्युत विभाग की 1 शिकायत दर्ज हुई।इस मौके पर सीआरओ दिनेश मिश्र के कहा कि, “हमारी प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण स्थल पर ही और समयबद्ध तरीके से हो। आज जिन चार मामलों का समाधान किया गया है, वे टीमवर्क का परिणाम हैं। शेष प्रकरणों पर भी विभागवार कार्यवाही तेज की जा रही है।”वहीं एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि “जनसुनवाई जनता से सीधे संवाद का सबसे प्रभावी माध्यम है। हमने प्रयास किया है कि किसी भी शिकायतकर्ता को निराश होकर न लौटना पड़े। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हर प्रकरण की गंभीरता से जांच कर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।”इस दौरान दौरान नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव, कानूनगो मतीन खान, पारस नाथ, आत्मा राम, तथा लेखपाल अरविन्द पाण्डेय, सौरभ राय, विवेक सिंह, अमित सिंह, शेषनाथ चौहान और आशीष वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सर्दियों में हेल्दी डाइट का सुपरफूड: बथुआ से बना पौष्टिक पास्ता, स्वाद और सेहत दोनों…
विकास के आंकड़ों और आमजन के जीवन के बीच बढ़ती खाई कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की…
घर पर फेशियल से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें एक्सपर्ट-अप्रूव्ड स्टेप्स और होममेड उपाय आज की…
महराजगंज में ठंड से बचाव की व्यवस्था फेल, अलाव-रैन बसेरे केवल दावों तक सीमित महराजगंज…
महराजगंज में NH-730 से जुड़ी दरौली-पनियरा सड़क बनी लोगों के लिए मुसीबत महराजगंज (राष्ट्र की…
Gmail में ई-मेल शेड्यूल करने का आसान तरीका: समय की बचत और प्रोफेशनल कम्युनिकेशन का…