रेलवे की जमीन पर संचालित दुकान से सफाई शुल्क वसूलने को लेकर विवाद, कर्मचारी पर अभद्रता और धमकी देने का आरोप
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा), संवाददाता।
नगर पंचायत सलेमपुर के कर्मचारियों पर अवैध वसूली और अभद्रता का गंभीर आरोप सामने आया है। वार्ड संख्या 10 निवासी राहुल मद्धेशिया ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत के कर्मियों ने उनकी दुकान पर पहुंचकर जबरन सफाई शुल्क के रूप में ₹30 की मांग की, जबकि उनकी दुकान रेलवे की भूमि पर स्थित है, जो पंचायत क्षेत्राधिकार से बाहर आता है।
पीड़ित राहुल ने बताया कि जब उन्होंने शुल्क देने से इनकार किया और सफाई न होने की बात कही, तो नगर पंचायत के कर्मचारी आक्रोशित हो गए। आरोप है कि इस दौरान कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार करते हुए दुकान हटवाने की धमकी दी। यह पूरा प्रकरण मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को संबोधित एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए पूरे प्रकरण की शिकायत की और निष्पक्ष जांच की मांग की।
राहुल का कहना है कि नगर पंचायत की ओर से नियमित रूप से सफाई शुल्क वसूला जा रहा है, लेकिन नगर के कई हिस्सों में सफाई व्यवस्था बदहाल है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब रेलवे की जमीन पर नगर पंचायत की कोई सफाई व्यवस्था नहीं है, तो वहां शुल्क वसूली किस आधार पर की जा रही है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस मामले को लेकर जब अधिशासी अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा, “सफाई शुल्क वसूली शासन के निर्देशानुसार की जाती है। संबंधित प्रकरण की सूचना मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय नागरिकों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है और पारदर्शी जांच की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के नाम पर…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजधानी में कर चोरी का बड़ा मामला उजागर हुआ है।…
विधायक हाईकोर्ट व आदेश की फोटो भोपाल (राष्ट्र की परम्परा) मध्यप्रदेश की राजनीति और न्यायपालिका…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)लार थाना क्षेत्र के मेहरौना गांव में मंगलवार की रात एक दिल दहला…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा) जिले में लिंपी बीमारी ने हालात बिगाड़ दिए हैं। पशु मर…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रदेश में लंबित राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए…