
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश वालीबाल टीम प्रशिक्षण शिविर के लिए गोरखपुर की रिया त्रिपाठी को चयनित किया गया किया गया। उनके चयन पर परिवारजनों, कोच, खिलाड़ी व उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
जिला वालीबाल संघ गोरखपुर के सचिव बैजनाथ मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन के सचिव सुनील कुमार तिवारी ने रिया त्रिपाठी के चयनित होने की सूचना दी है। प्रशिक्षण शिविर 4 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक महोबा जनपद के स्टेडियम में चलेगा। प्रशिक्षण शिविर के उपरान्त चयनित उत्तर प्रदेश वालीबाल टीम दिनांक 16 से 22 दिसम्बर तक मध्यप्रदेश के पन्ना में आयोजित राष्ट्रीय वालीबाल चैंपियनशिप (नेशनल)में प्रतिभाग करेगी।
रिया के चयन पर वॉलीबॉलएसोसिएशन के सचिव बैजनाथ मिश्र, टेजरार श्रीकुमार मिश्र, संयुक्त सचिव अजय राय, रवीन्द्र नाथ दुबे, रमेश राय कोच, इन्डीयन रेलवे आरएसओएल हैदर स्टेडियम कोच बास्केटबॉल आजाद सिंह नैनवार, स्टेडियम वालीबाल कोच सृजन रेखा यादव, अनन्या कुशवाहा, समीक्षा सिंह रोशनी मौर्या, नफीस अहमद, विजय लक्ष्मी सिंह, कुस्ती कोच कर्मवीर सिंह, वालीबाल खिलाड़ी रेलवे संदीप पुंडीर, शिवम, सौरभ मिश्र, श्यामनरायन शुक्ला, चन्द्रविजय सिंह, रेलवे पहलवान जनार्दन सिंह यादव, विष्णु सिंह, सुमन मौर्या, कंचन मालविका द्विवेदी, आकांक्षा पान्डेय, मिथुन सिंह, अजर अली, अमितबच्चन, बब्बन सिंह, समाज सेवी पंकज सिंह, प्रेमनाथ शुक्ला आदि गणमान्य नागरिको ने रिया त्रिपाठी को बधाई दी है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस