कौशल विकास के लिए राजकीय आईटीआई का पुनर्जीवन: जयंत चौधरी

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्किल इंडिया मिशन को मजबूती देने के लिए आईटीआई संस्थानों को न सिर्फ सशक्त किया जाएगा, बल्कि उनका पुनर्जीवन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खराब प्रदर्शन वाले निजी आईटीआई कॉलेजों की करीब साढ़े चार लाख सीटें खत्म की गई हैं, जिससे राजकीय आईटीआई कॉलेजों में 10% सीटों की बढ़ोतरी हुई है।
राजकीय आईटीआई होंगे केंद्र बिंदु।जयंत चौधरी ने कहा कि युवाओं में रोजगारपरक शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है। यूपी को आईटीआई कॉलेजों का हब बनाना सरकार का लक्ष्य है। कुशीनगर में 5 राजकीय आईटीआई संचालित हैं, जिनमें एक को वृहद स्तर पर विकसित किया जाएगा।आईटीआई से रोजगार की गारंटी
मंत्री ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त हर युवा को बेहतर रोजगार मिले। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित कई योजनाओं से स्किल इंडिया को जमीन पर उतारा जा रहा है। आईटीआई के बुनियादी ढांचे को सशक्त कर युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कृषि व किसानों के लिए नई पहल
कुशीनगर के गन्ना किसानों को सलाह देते हुए मंत्री ने कहा कि 238 प्रजाति में आ रहे “रेड रॉट” रोग से बचने के लिए उन्हें गन्ना शोध संस्थान से संपर्क कर उन्नत किस्म बोनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अब आईआईटी जैसे संस्थान भी कृषि विश्वविद्यालयों से जुड़कर कृषि छात्रों को उन्नत प्रशिक्षण दे रहे हैं।
शिक्षा में यूपी की प्रगति
“परख” राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का हवाला देते हुए मंत्री ने बताया कि यूपी के सरकारी स्कूलों के बच्चों का प्रदर्शन देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर रहा है। राज्य की कायाकल्प योजना को अन्य प्रदेश भी अपनाने लगे हैं।
नक्सलवाद पर सख्ती
देश की सुरक्षा पर बात करते हुए जयंत चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त बनाने के लक्ष्य पर तेजी से कार्य कर रही है। नक्सलियों का सफाया प्राथमिकता है।प्रेसवार्ता में यूपी सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री अनिल कुमार, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह, तथा सांसद विजय कुमार दुबे भी उपस्थित रहे।

Editor CP pandey

Recent Posts

पांच साल की बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या मामले में चाचा और साथी को फांसी की सजा

आगरा/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बाह थाना क्षेत्र में डेढ़ साल पहले हुए एक…

7 minutes ago

देवदह बौद्ध स्थल पर तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य समापन, पूर्व डीजीपी विजय कुमार ने दिए बुद्ध के उपदेशों पर विचार

महराजगंज/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में स्थित प्राचीन बौद्ध…

18 minutes ago

पेरू में जेन-जेड आंदोलन भड़का: राष्ट्रपति जेरी के खिलाफ प्रदर्शन में 1 की मौत, 100 घायल; इस्तीफे से इनकार

लीमा/पेरू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पेरू में राष्ट्रपति जोस जेरी के खिलाफ देशभर में फैले…

23 minutes ago

धनतेरस 18 अक्टुबर समृद्धि, स्वास्थ्य, आस्था और वैश्विक सांस्कृतिक एकता का प्रतीक पर्व

आधुनिक युग में धनतेरस ने अपने धार्मिक स्वरूप से आगे बढ़कर वैश्विक आर्थिक, सामाजिक और…

37 minutes ago

दो दिन से लापता महिला की खेत में मिली लाश, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

भलुअनी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। धनौती गांव में दो दिन से लापता महिला की लाश…

1 hour ago