February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेलवे माल गोदाम व लाइन दोहरीकरण का रेलवे कमिश्नर ने किया निरीक्षण

ग्राम प्रधान ने अंडरपास बनाने तथा फ्लाईओवर की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के फरिहा रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित रेलवे माल गोदाम तथा रेल लाइन दोहरीकरण का मंगलवार को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी उत्तर पूर्व रेलवे लतीफ खान ने, दर्जनों अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे। सीआरएस लतीफ ने स्पेशल सीआरएस ट्रेन से अपने कर्मचारियों अधिकारियों के साथ 11.30 फरिहा रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके पहुंचने पर मौजूद अधिकारी ने बुके भेंटकर उनको सम्मानित किया। ततपश्चात रेलवे स्टेशन के कार्यालय का निरीक्षण किया गया,ट्राली पर बैठकर फरिहा से सठियांव तक विभिन्न बिन्दुओं पर अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान फरिहा क्षेत्र के समपार संख्या 41 को बहाल कर अंडरपास बनाने तथा गेट संख्या 40 पर फ्लाईओवर की मांग को लेकर ग्राम प्रधान अबू बकर खान ने ज्ञापन सौपा। ज्ञापन लेने के बाद सीआरएस लतीफ खान ने कहा कि, हम आपका ज्ञापन मुख्यालय तक पहुंचाएंगे लेकिन यह कार्य रेल मंत्री के अधिकार में ही होता है।

इस मौके पर फरिहा ग्राम प्रधान अबू बकर खान, सपा नेता ओबैद खान, पूर्व प्रधान जावेद खान सुराही ग्राम प्रधान विनोद कुमार, डॉक्टर इमरान, फरिहा चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह, निजामाबाद एसआई कुलदीप सिंह, अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। इसके साथ ही दर्जनों की संख्या में रेलवे पुलिस बल मौजूद रहा।