🔴 नाली निर्माण में लापरवाही का आरोप, बिना मसाले के चुनाई का वीडियो वायरल
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद के खलीलाबाद ब्लॉक अंतर्गत रसूलाबाद गांव में कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य को लेकर गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नाली निर्माण के दौरान सीमेंट और बालू के मसाले का प्रयोग किए बिना ही ईंटों की चुनाई कराई जा रही थी, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, जब निर्माण कार्य चल रहा था, उसी दौरान कुछ लोगों ने मौके पर राजगीर द्वारा बिना मसाले के ईंटों की चुनाई करते हुए फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए गए, जो कुछ ही समय में वायरल हो गए। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नाली निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है।
ये भी पढ़ें अशोक वाटिका से लंका दहन तक: हनुमान की अद्भुत शक्ति की कहानी
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से किया गया नाली निर्माण लंबे समय तक टिकाऊ नहीं रहेगा। बिना मसाले की चुनाई से नाली जल्दी क्षतिग्रस्त हो सकती है, जिससे बरसात के मौसम में जलभराव और गंदगी की समस्या और गंभीर हो जाएगी। इसके साथ ही सरकारी धन के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि जब सरकार द्वारा विकास कार्यों पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, तो फिर गुणवत्ता से समझौता क्यों किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जांच नहीं हुई तो भविष्य में यही नाली टूटकर दोबारा निर्माण का कारण बनेगी, जिससे जनता का पैसा बर्बाद होगा।
ये भी पढ़ें – बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री सस्पेंड, जांच के आदेश
वायरल वीडियो के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और जिला प्रशासन से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। साथ ही दोषी ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इससे पहले भी गांव में कराए गए कुछ विकास कार्यों की गुणवत्ता संदिग्ध रही है, लेकिन इस बार वीडियो वायरल होने के कारण मामला खुलकर सामने आ गया है। लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर उचित कदम उठाएगा।
ये भी पढ़ें – WhatsApp पर एड-फ्री इस्तेमाल के लिए आ सकता है पेड प्लान
अब देखना यह होगा कि नाली निर्माण में लापरवाही के इस मामले में संबंधित विभाग क्या कार्रवाई करता है और क्या दोषियों पर कोई ठोस कदम उठाया जाता है या नहीं।
जम्मू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी ने एक बार फिर जनजीवन को…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। संसद के Budget Session 2026 की शुरुआत आज राष्ट्रपति द्रौपदी…
भारत और यूरोपीय संघ के बीच संपन्न ऐतिहासिक भारत-यूरोपीय संघ महाडील केवल एक मुक्त व्यापार…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मऊ में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान…
शंकराचार्य अपमान व बटुकों पर पुलिस अत्याचार के विरोध में मऊ में हुआ बुद्धि-शुद्धि यज्ञ,…
अफगानिस्तान में तालिबान प्रशासन ने अपने नए कानून के जरिए एक बार फिर गुलामी जैसी…