पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हादसा : घायलों की हालत नाजुक, परिजनों में कोहराम

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे को 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन इससे जुड़े दर्द और चिंता की लहर अब भी परिजनों और स्थानीय लोगों में बनी हुई है। कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत माइलस्टोन 76 के पास कार और खड़े ट्रक की भीषण टक्कर में बलिया निवासी भीष्म सिंह (56) की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कार सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक भीष्म सिंह बलिया जिले के रहने वाले थे और परिवार सहित यात्रा कर रहे थे। कार चालक को झपकी आने से वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में उनकी पत्नी किरण सिंह, पुत्री श्रेया सिंह, रिश्तेदार अंकित सिंह व सुमन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
सूत्रों के अनुसार, चारों घायलों की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। श्रेया सिंह और किरण सिंह की हालत विशेष रूप से गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। ट्रक एक्सप्रेसवे किनारे बिना किसी चेतावनी संकेत के खड़ा था, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। परिजनों का आरोप है कि यदि समय पर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध होती तो जान बचाई जा सकती थी। इस दर्दनाक घटना ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर वाहनों की सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों की मांग है कि ऐसे खतरनाक मोड़ों या स्थानों पर ट्रकों की पार्किंग पर सख्ती बरती जाए और रात्रि गश्त को प्रभावी बनाया जाए।
घटना से पूरे बलिया में शोक की लहर है। सामाजिक संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की मांग की है।

rkpnews@desk

Recent Posts

पंजाब चार दशकों की सबसे भीषण बाढ़ से बेहाल

फोटो सौजन्य से ANI चंडीगढ़/लुधियाना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब इन दिनों चार दशकों की…

11 minutes ago

जसपुर में गणेश विसर्जन शोभायात्रा पर एसयूवी का कहर : तीन भक्तों की मौत, 22 घायल

जसपुर /छत्तीसगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गणपति उत्सव की खुशियां जशपुर जिले में उस समय…

3 hours ago

आज़ादी से पहले बना अस्पताल अब खंडहर में तब्दील! न्यू पीएचसी की दशा पर रो रहे मरीज

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आज़ादी से पहले अंग्रेजी हुकूमत में बने बरहज के न्यू प्राथमिक…

3 hours ago

सड़क न बनने से ग्रामीण परेशान, कच्चे रास्तों पर चलने को मजबूर

उतरौला /बलरामपुर, (राष्ट्र की परम्परा)। आज़ादी के बाद भी सड़क की सुविधा से वंचित ग्रामीणों…

4 hours ago

स्कूली बस की चपेट में आया छात्र, गंभीर रूप से घायल

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) उभांव थाना क्षेत्र के ककरासो गांव के पास बुधवार की सुबह करीब…

4 hours ago

यूपी स्मार्ट प्रीपेड मीटर घोटाला: 6.22 लाख पुराने मीटर गायब, निगम को लाखों का चूना!

लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के नाम पर…

5 hours ago