नाबालिग लड़कियों को मोबाइल से दूर रखने और आत्मरक्षा के लिए रिवॉल्वर देने का प्रस्ताव, छिड़ी बहस

बागपत(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा और सामाजिक मर्यादा को लेकर नई बहस छिड़ गई है। राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने 18 साल से कम उम्र की लड़कियों को मोबाइल फोन देने का कड़ा विरोध किया है, वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की महापंचायत में बेटियों को आत्मरक्षा के लिए रिवॉल्वर देने का प्रस्ताव सामने आया है।

भराला गुरुवार को खिंदोड़ा गांव में लापता बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा,

“18 साल से कम उम्र की लड़कियों को मोबाइल फोन नहीं देना चाहिए। मोबाइल की वजह से आए दिन ब्लैकमेलिंग, वीडियो वायरल और आत्महत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि समाज को बेटियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने होंगे और परिवारों को इस दिशा में जागरूक रहना होगा।

दूसरी ओर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की हालिया महापंचायत में एक अलग प्रस्ताव रखा गया। उसमें कहा गया कि बेटियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें आत्मरक्षा हेतु रिवॉल्वर दी जानी चाहिए, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में अपनी रक्षा कर सकें।

इस मुद्दे पर अब सामाजिक और राजनीतिक हलकों में गहन चर्चा शुरू हो गई है। एक पक्ष का मानना है कि मोबाइल से दूरी बनाकर लड़कियों को गलत संगत और साइबर अपराधों से बचाया जा सकता है, जबकि दूसरा पक्ष कह रहा है कि तकनीक से दूर रखने के बजाय सुरक्षा और डिजिटल साक्षरता पर जोर दिया जाना चाहिए। वहीं, रिवॉल्वर देने के प्रस्ताव पर भी लोग बंटे हुए हैं—कुछ इसे महिलाओं के सशक्तिकरण से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे व्यावहारिक रूप से खतरनाक बता रहे हैं।

फिलहाल, यह बहस समाज में “सुरक्षा बनाम स्वतंत्रता” के सवाल को और तेज कर रही है।

Editor CP pandey

Recent Posts

तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान में दिया गया विद्यार्थियों को मानसिक रूप से सशक्त बनने का संदेश

बिछुआ/मध्य प्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)l वीर अमर शहीद स्वर्गीय श्रीकबीर दास उईके शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में…

2 hours ago

स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि, बोले “शिक्षा को संस्कार और आधुनिकता का सेतु बनाया”

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। आर्य समाज के संस्थापक और भारतीय पुनर्जागरण के महान विचारक स्वामी…

3 hours ago

दिल्ली से शेख हसीना का बड़ा बयान:‘भारत में आज़ादी से हूं, पर…

बांग्लादेश में बढ़ी सियासी हलचल नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अगस्त पिछले वर्ष बांग्लादेश…

3 hours ago

ग्राम प्रधान पर शासन के धन के दुरुपयोग का आरोप,जांच की मांग

ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों में गड़बड़ी का आरोप महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विकास कार्यों…

3 hours ago