कुशवाहा समाज के लोगो ने जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) कुशवाहा समाज के लोगो ने प्रधान को झूठे मुकदमे में फसाने को लेकर जिलाधिकारी देवरिया को मांग पत्र सौंपा तरकुलवा पुलिस पर भी लगे गलत मुकदम दर्ज करने के आरोप । इनकी मुख्य मांगे है – विजय कु० मौर्या (ग्राम प्रधान) निवासी ग्राम कौला मुण्डेरा, थाना तरकुलवा, के पूरे परिवार के उपर थाना तरकुलवा द्वारा दर्ज फर्जी मुकदमा नं0 0387/2024 वापस किया जाय,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सी०एच०सी०) तरकुलवा के डॉ० अमित कुमार के द्वारा फर्जी मेडिकल रिपोर्ट को देवरिया के सम्बन्धित अधिकारियों की देख रेख में पुनः मेडिकल कराया जाय।,जिस जमीन पर न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है, उस जमीन पर विपक्षी सत्यप्रकाश पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय के द्वारा निर्माण कार्य हो रहा है उसे तत्काल प्रभाव से रोका जाये।,गांवसभा की जमीन में जो रास्ता चलता है उसे तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटवाया जाय गाम प्रधान विजय मौर्य के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाए पत्रकारों से बात करते हुए लोगो ने कहा की यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हमारे द्वारा कोई भी कदम उठाया जा सकता है इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मऊ में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान…
शंकराचार्य अपमान व बटुकों पर पुलिस अत्याचार के विरोध में मऊ में हुआ बुद्धि-शुद्धि यज्ञ,…
अफगानिस्तान में तालिबान प्रशासन ने अपने नए कानून के जरिए एक बार फिर गुलामी जैसी…
🔴 बैरिया में NH-31 पर दर्दनाक हादसा: पिकअप की टक्कर से 12 वर्षीय बालक की…
EU के बाद ब्राजील और कनाडा भी करेंगे भारत से बड़ी डील India-EU FTA: दुनिया…
28 जनवरी का इतिहास: साहित्य, सिनेमा और संगीत जगत की महान विभूतियों का निधन महत्वपूर्ण…