फिरौती देने के बहाने फिल्मी स्टाइल में तीन अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा

पुलिस लाइन में एसएसपी ने घटना का किया खुलासा

गिरफ्तार करने वाली टीम एसएसपी ने इनाम देने का किए घोषणा

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
महानगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी अशोक जायसवाल का बीते शुक्रवार की सुबह 5: 30 बजे कार से अपहरण कर लिया गया था। बदमाशों ने अशोक की पत्नी से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। वहीं घटना के महज 12 घण्टों के अंदर ही शाहपुर पुलिस ने एसओजी टीम के मदद से तीन बदमाशों को फिल्मी स्टाइल में पकड़ कर,अशोक जायसवाल को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की थी, वह अशोक के दैनिक दिनचर्या के बारे में जानते थे और उन्हें कौवाबाग अंडरपास पर रोककर कार में बैठाकर ले गए थे। पुलिस ने अशोक की पत्नी को समझा दिया था कि दोबारा कॉल आए तो बदमाशों को रुपये देने की बातचीत में उलझाएं। जब बदमाश रुपये लेने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और अशोक जायसवाल को सुरक्षित मुक्त करा लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों और एयरफोर्स कर्मी में रुपये का कोई पुराना लेन-देन नहीं है। उन्होंने पत्नी पर दबाव बनाने के लिए ऐसा बोला था। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले उनके दैनिक दिनचर्या की रेकी की थी। वह कितने बजे घर से निकलते हैं और कब स्टेडियम पहुंचते थे इन सबके बारे में उन्हें पहले से जानकारी थी। अंडरपास के पास सुबह के समय बहुत कम लोगों का आवागमन रहता है। इसीलिए उन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए इस जगह को चुना। सुबह 5:30 बजे के करीब जैसे ही अशोक वहां पहुंचे तो कार सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पहले उन्हें बातों में उलझाया इसके बाद जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए मौके पर सन्नाटा होने की वजह से किसी को भी इसकी जानकारी नहीं हो सकी। काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचे तब जाकर घरवालों ने खोजबीन शुरू की।
अशोक क्षेत्र में एक सम्मानित व्यक्ति माने जाते हैं। उनके अचानक इस तरह गायब हो जाने और फिरौती की कॉल आने से स्थानीय लोग भी परेशान हो गए। बदमाशों ने अशोक को कार में बैठाने के बाद बदमाश पूरे शहर में घूमते रहे, वह उन्हें लेकर अयोध्या तक गए थे। करीब चार घंटे तक घुमाने के बाद उन्होंने पत्नी सुषमा जायसवाल को कॉल किया। कॉल करने से पहले अशोक को धमका कर बोला था कि बातचीत के दौरान पुराने लेन-देन का जिक्र करें। बदमाशों ने पत्नी से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। कॉल के बाद बदमाश उन्हें लेकर फिर से शहर भर में घूमते रहे। पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी, शाहपुर थाना पुलिस ने रेलवे स्टेडियम से लेकर अशोक जायसवाल के आवास तक के रूट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल लिए। साथ ही मोबाइल काॅल डिटेल और व्हाट्सएप नंबर की आईपी ट्रेसिंग की। फिरौती की कॉल आने के बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। इससे पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश के लिए छह टीमें लगा दी थीं। उन्होंने शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल ली। फिर पुलिस ने बदमाशों को फिल्मी स्टाइल में पकड़ लिया। अशोक जायसवाल की पत्नी के पास फिरौती की कॉल आई तो पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी। वह दोबारा कॉल आने के इंतजार में थी। पुलिस ने अशोक की पत्नी को समझा दिया था कि दोबारा कॉल आए तो बदमाशों को रुपये देने की बातचीत में उलझाएं। शाम को कॉल आई तो उन्हें रुपये देने की बात कही। इसके लिए बदमाशों ने कालेसर जीरो प्वॉइंट को चुना। जीरो प्वॉइंट पर बदमाश जैसे ही रुपये लेने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और अशोक जायसवाल को सुरक्षित मुक्त करा लिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों और एयरफोर्स कर्मी में रुपये का कोई पुराना लेन-देन नहीं है। उन्होंने पत्नी पर दबाव बनाने के लिए ऐसा बोला था। वहीं, आरोपियों पर पहले से दर्ज किसी केस की बात सामने नहीं आई है। इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि सुबह एक्सरसाइज करने के लिए अपने घर से अशोक निकले थे और घर नही लौटे सुबह 10:30 बजे उनकी पत्नी के नंबर पर उनका कॉल आया जिसमें शिवकुमार जायसवाल ने बताया कि उनका कोई लेन देन बकाया था और जिन लोगों से लेनदेन बकाया था उन लोगों ने ज़बरदस्ती उनको बैठा लिया है। यह सूचना प्राप्त होते हैं तुरंत थाना शाहपुर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं उनके सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की 6 टीमों को गठन किया गया था जिसके फल स्वरुप अशोक कुमार जायसवाल को 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। एवं तीन अभियुक्त करुणेश दुबे, श्याम सुंदर एवं जनार्दन गौंड को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । एसएसपी ने बताया कि फरार चार वांछित अभियुक्त कलालुद्दीन निवासी जद्दू पट्टी थाना सिकरीगंज प्रीतम कुमार निवासी डेबरा थाना सिकरीगंज शेरू सिंह निवासी कोलिया दक्षिण नौसढ़ थाना गीडा व अंश को हमारी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन एक चार पहिया वाहन एक देसी तमंचा 315 बोर दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया।

rkpnews@somnath

Recent Posts

🌍 ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना : भटनी ब्लॉक में पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

भटनी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पंचायती राज विभाग अन्तर्गत विकास खण्ड भटनी के ब्लॉक सभागार में…

16 minutes ago

बीआरएस से निलंबन के बाद कविता का इस्तीफ़ा, चचेरे भाइयों पर साजिश रचने का आरोप

हैदराबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) तेलंगाना की वरिष्ठ नेता के कविता ने बीआरएस से निलंबित…

29 minutes ago

पंजाब चार दशकों की सबसे भीषण बाढ़ से बेहाल

फोटो सौजन्य से ANI चंडीगढ़/लुधियाना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब इन दिनों चार दशकों की…

45 minutes ago

जसपुर में गणेश विसर्जन शोभायात्रा पर एसयूवी का कहर : तीन भक्तों की मौत, 22 घायल

जसपुर /छत्तीसगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गणपति उत्सव की खुशियां जशपुर जिले में उस समय…

3 hours ago

आज़ादी से पहले बना अस्पताल अब खंडहर में तब्दील! न्यू पीएचसी की दशा पर रो रहे मरीज

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आज़ादी से पहले अंग्रेजी हुकूमत में बने बरहज के न्यू प्राथमिक…

4 hours ago

सड़क न बनने से ग्रामीण परेशान, कच्चे रास्तों पर चलने को मजबूर

उतरौला /बलरामपुर, (राष्ट्र की परम्परा)। आज़ादी के बाद भी सड़क की सुविधा से वंचित ग्रामीणों…

4 hours ago