सिंगरौली/मध्यप्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। चितरंगी क्षेत्र के शासकीय सान्दीपनि मॉडल स्कूल में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह बघेल के मार्गदर्शन में हुआ।
प्राचार्य अशोक सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम के दौरान उप-प्राचार्य पद्माकर मिश्र ने औषधीय गुणों से युक्त बरगद का पौधरोपण किया और पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला। हेडमास्टर लक्ष्मण सिंह ने औषधीय पेड़ों के स्वास्थ्य लाभ बताए। श्वेता दूबे ने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहायक होते हैं।
सुरेश प्रजापति व पवन बैस ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उप-प्राचार्य पद्माकर मिश्र, हेडमास्टर लक्ष्मण सिंह, अश्वनी बैस, श्वेता दूबे, सुरेश प्रजापति और पवन बैस सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
More Stories
जाम में फंसी शराब लदी कार लूटी, भीड़ बोतलें लेकर फरार – बिहार में शराबबंदी पर उठ रहे सवाल
विपक्ष ला सकता है सीईसी ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव
लातेहार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास में आग, 25 छात्राएं बाल-बाल बचीं