देवरिया (राष्ट की परम्परा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 साल धार्मिक उत्थान के रहे है।इस 9 वर्षो में प्रधानमंत्री मोदी ने साधु-संतों,राष्ट्रभक्तो और वीरों का सम्मान करते हुये गुरु गोबिंद सिंह महाराज की 350वीं जन्म जयंती पर विशेष स्मारक सिक्का व डाक टिकट जारी किया तो श्री नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित किया।
उक्त बातें सदर सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने भाजपा द्वारा चलाये जा रहे घर-घर सम्पर्क अभियान के तहत भुजौली कालोनी के बूथों पर सम्पर्क करते एवं मोदी सरकार की उपलब्धियों का पत्रक वितरित करते हुये कहा।उन्होंने कहा कि
₹1174.73 करोड़ से अधिक की लागत से अलौकिक ‘श्री महाकाल महालोक’ का निर्माण मोदी सरकार ने तो भव्य-दिव्य केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण व मानसखंड गलियारे का विकास करा सांस्कृतिक संवर्धन का काम कर रही है।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल के उत्कृष्ट कार्यकाल के दौरान भारत की सांस्कृतिक राजधानी और सनातन धर्म के केंद्र बिंदु काशी को नव्य,दिव्य और भव्य स्वरूप मिला।ये सारे काम कांग्रेस की सरकार में क्यों नही हुये?क्यों ये सब उपेक्षित थे? ये आप सभी को कांग्रेस और उनके सहयोगियों से पूछनी चाहिये।
इस दौरान शीतल गुप्ता, अरुण कुमार सिंह,राजेश कुमार मिश्रा,प्रमोद शाही,अरविन्द पाण्डेय,अम्बिकेश पाण्डेय,संजय पाण्डेय,अश्वनी मणि बजरंगी,अभिजीत उपाध्याय,भूपेन्द्र सिंह,रमेश मल्ल,मकसूदन वर्मा,गोविन्द मणि,अखिलेश मिश्रा,राधेश्याम शुक्ला,रंजीत सिंह,गंगा शरण पाण्डेय,सत्यप्रकाश राय,अंकुर राय,नीरज वाजपेयी,धीरेन्द्र,प्रेम शंकर राव आदि रहे।
प्रबुद्धजनों से सांसद ने किया सम्पर्क
सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने संत विनोवा पी. जी. कॉलेज प्रबंधक, प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकगणों से मिल सरकार द्वारा लाए गए नई शिक्षा नीति और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे अन्य कार्यों पर चर्चा कर 9090902024 पर मिस्ड काल करा पार्टी के लिए समर्थन मांगा तो बोडिया अनन्त और बरारी में आमलोगों से सम्पर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिना मिस्ड काल करा समर्थन मांगा।
मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश" बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बहराइच जिले…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गढ़िया रगीन , भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल…
सरयू में जल भर शुरू किया अखण्ड हरि कीर्तन, आज महाप्रसाद का आयोजन बरहज/देवरिया(राष्ट्र की…
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 27 अक्टूबर,2025 से 02 नवम्बर,2025 तक…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l चकखान गांव में बुधवार को बकरी के बच्चे को लेकर हुआ…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत…