बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
प्रधानमंत्री सड़क से भदौरिया टोला जाने वाले मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य न होने के चलते हल्दी ग्राम सभा के बगीचा टोला के निवासियों को बीते 20 वर्षों से बाढ़ और बरसात में जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हर साल छह माह तक पानी भर जाने से लोगों को नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ता है। रुके हुए पानी से दुर्गंध फैलती है और सर्दी-खांसी, मलेरिया, दाद, खाज-खुजली, पैरों में सड़न जैसी गंभीर बीमारियां ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लेती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से समस्या बने रहने के बावजूद किसी भी जनप्रतिनिधि ने अब तक पुलिया निर्माण के लिए गंभीर पहल नहीं की। लेकिन इस बीच सराहनीय कदम उठाते हुए हल्दी के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव ने अपनी निजी जमीन (लगभग डेढ़ बीघा) से पानी निकालने की मंजूरी दी और खुद फावड़ा उठाकर खुदाई कर कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भरसौंता मनीष सिंह, गोलू सिंह, राजू सिंह, पीटर सिंह, लाल बाबू यादव, संतोष यादव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। बगीचा टोला के लोगों ने इस पहल के लिए ब्रह्मदेव यादव का आभार जताया। हालांकि, पुलिया निर्माण से जहाँ बगीचा टोला को जलजमाव से राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं ग्राम सभा भरसौंता के कुछ घरों के सामने पानी लगने की आशंका जताई जा रही है। इस पर भुक्तभोगी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मनीष सिंह से उचित निकासी व्यवस्था कराने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि जल्द ही स्थायी समाधान नहीं निकालते तो यह समस्या आने वाले वर्षों में और विकराल रूप ले सकती है।
सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…