Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबिजली की आवाजाही से जनता परेशान, अंधेरे में डूबे गांवग्रामीणों ने कर्मचारियों...

बिजली की आवाजाही से जनता परेशान, अंधेरे में डूबे गांवग्रामीणों ने कर्मचारियों पर लापरवाही व नशे में ड्यूटी करने के लगाए आरोप

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।
विकास खंड बेलहरी अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र सोनवानी की स्थिति इन दिनों अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है। सोमवार रात से लगातार 24 घंटे से बिजली की ट्रिपिंग जारी है, जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांव अंधेरे में डूब गए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, सुबह होते ही बिजली की आपूर्ति अनियमित हो जाती है। विभागीय कर्मचारी रोस्टर का हवाला देकर सप्लाई बंद कर देते हैं। शुरुआती दौर में अधिकारियों द्वारा फोन पर निर्देश जरूर दिए जाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद वे फोन उठाना भी बंद कर देते हैं। यहां तक कि क्षेत्रीय जूनियर इंजीनियर का फोन भी स्विच ऑफ रहने लगा है।

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि शासनादेश में कर्मचारियों को हर समय अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहने का स्पष्ट निर्देश होने के बावजूद, अधिकारी कार्यालय में बैठकर केवल कागजी कार्रवाई में ही समय बिताते हैं। सरकार द्वारा जर्जर तारों को बदलने व पावर हाउस की मरम्मत हेतु नियमित रूप से धनराशि भी स्वीकृत होती है, किंतु उसका उपयोग लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।

सोनवानी फीडर की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वर्षों पुराने तार अब जर्जर होकर अक्सर टूट जाते हैं, जिससे बार-बार बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। ग्रामीणों ने कर्मचारियों पर ड्यूटी के समय नशे में होने और सोने तक के गंभीर आरोप लगाए हैं।

अधिकारियों की सफाई
इस विषय में जब विद्युत विभाग के एसडीओ रमेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि “33 हजार वोल्ट की लाइन में फॉल्ट और ओवरलोडिंग की वजह से बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। हम जल्द ही समस्या का समाधान कराएंगे।”

ग्रामीणों को उम्मीद है कि विभाग जल्द स्थिति सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments