Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरोड पर भरा पानी राहगीरों को चलने में हो रही है परेशानी

रोड पर भरा पानी राहगीरों को चलने में हो रही है परेशानी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) विकासखंड फखरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर गांव के मुख्य संपर्क मार्ग खड्डे में तब्दील टूटी नाली के गंदा पानी संपर्क सड़क पर बहने की वजह से गांव में फैल रही संक्रमण बीमारी खड़ंजा पर गहरा गड्ढा व, जलभराव होने से राहगीरों की बढ़ रही है मुश्किल मुख्य संपर्क मार्ग खड़ंजा पर बड़ा गड्ढा होने से आए दिन राहगीर होते हैं चोटिल इस समस्या को लेकर लगातार ग्राम प्रधान व, ग्राम विकास अधिकारी व, विकासखंड फखरपुर एडीओ पंचायत को कई बार अवगत भी कराया गया है इसके बावजूद भी नहीं पड़ रहा पीड़ित जनता की समस्या पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों की नजर
जब की समस्या को लेकर समाजसेवी मेराज अहमद ने पिछले 1 वर्ष से लगातार ग्राम प्रधान व, ग्राम विकास अधिकारी व, विकासखंड फखरपुर एडीओ पंचायत को अवगत भी कराया है l इसके बावजूद भी नहीं पड़ रही किसी जिम्मेदार अधिकारी की पीड़ित जनता की समस्या पर नजर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के लिए करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर रहे हैं ताकि किसी भी जनमानस को कोई समस्या ना होl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments