डीएम की अध्यक्षता में आगामी त्योहारो के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने आपसी सौहार्द एवं भाई-चारे की भावना के साथ त्योहारों को मनाये जाने की अपील

आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली, भैयादूज, छठ पूजा परम्परागत ढंग से मनाये जनपदवासी-एसपी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के अध्यक्षता में धनतेरस, दीपावली, भैयादूज, छठ पूजा सहित आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाई-चारे के माहौल में मनाये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न विकास खण्डों और थाना क्षेत्रों से आये हुए शांति समिति के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों का स्वागत एवं दीपावली सहित अन्य त्यौहारों की हार्दिक शुभकामानाएं देते हुए कहा कि जनपद संत कबीर नगर में विभिन्न समुदाय के त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए मिलजुल कर मनाये जाने की परम्परा रही है, उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए हम सब इस बार भी दीपावली सहित सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनायेगें। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि त्योहारों को मनाये जाने के दौरान आम जनमानस की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था अथवा त्योहारों का मूल उद्देश्य भंग करने अथवा किसी भी अन्य तरीके से जैसे-व्हाट्सस्एप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम व अन्य किसी सोशल मीडिया पर भ्रामक टिप्पणी करने या किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने दीपावली सहित आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु किसी भी सम्भावित समस्या/सुविधाओं/सुझावों आदि के बारे में बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों एवं अन्य क्षेत्रीय सम्भ्रान्त नागरिकों से जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारी को तत्काल कार्यवाही कर समाधान कराने के निर्देश दिये।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत त्यौहारों के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा की त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए यद्यपि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी फिर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया तथा कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी भी आशंका की स्थिति में वे स्थानीय पुलिस चौकी, थाने अथवा सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत शासन एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि दीपावली पर्व पटाखों का अवैध भण्डारण न हो। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को सतर्क दृष्टि बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कही-कही माता लक्ष्मी की पूजा की जाएगी तथा मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी। जिसके स्थापना से लेकर विसर्जन तक विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के दृष्टिगत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सचेत किया। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग पुनः एक बार विद्युत तारों के सुरक्षित एवं व्यवस्थित होने की समीक्षा कर लें जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना की सम्भावना न रहें। पटाखे के लाइसेन्स का निरीक्षण कर लिया जाए, अवैध तरीके से पटाखे न बेचा जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सोशल मीडिया टीम पूरी तरह से सक्रिय रहेगी फिर भी किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा एवं उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, अपर पुलिस अधीक्षक सतोंष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, तहसीलदार डा. सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दिपांशी राठौर, बबलू गुप्ता, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी एवं पीस कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

🕰️ १६ अक्टूबर : इतिहास के आईने में संघर्ष, परिवर्तन और गौरव के रंग

बंगाल विभाजन : स्वदेशी चेतना की ज्वाला (1905)१६ अक्टूबर १९०५ को लॉर्ड कर्ज़न ने बंगाल…

8 hours ago

16 अक्टूबर 2025 का राशिफल: किसके जीवन में चमकेगा भाग्य, कौन रहेगा सावधान?

जाने पंडित बृज नारायण मिश्र से आज का दिन विशेष:हिंदू पंचांग के अनुसार आज कार्तिक…

8 hours ago

16 अक्टूबर 2025 गुरुवार का सम्पूर्ण पंचांग: शुभ-अशुभ समय, मुहूर्त एवं राहुकाल

पंडित बृज नारायण मिश्र के द्वारा निर्मित विशेष पंचांग 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को हिन्दू…

9 hours ago

PM मोदी का नारा: “एकजुट NDA-एकजुट बिहार”, बोले- फिर बनेगी सुशासन की सरकार, हर बूथ को बनाएं सबसे मजबूत

बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं को…

9 hours ago

उल्लास व आस्था के साथ मनाएं त्यौहार, कर ले सारी तैयारी संबंधित विभाग: जिला अधिकारी

पटाखों के संबंध में शासनादेश का कड़ाई से करे अनुपालन, डीजे पर रहेगी कड़ी नजर,…

9 hours ago

लोक नृत्यों की मनमोहक छटा में निखरा प्रभा सांस्कृतिक सप्ताह का तीसरा दिन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में चल रहे…

10 hours ago