जीवन का अंतिम पड़ाव: बुढ़ापा — अनुभव, सम्मान और संवेदना की कसौटी
लेखिका – सीमा त्रिपाठी,शिक्षिका, साहित्यकार,
बलिया (राष्ट्र की परम्परा) जीवन एक निरंतर प्रवाह है। बचपन की मासूमियत, युवावस्था की ऊर्जा और फिर धीरे-धीरे बुढ़ापे की दहलीज—यह क्रम अटल है। समय किसी के लिए नहीं रुकता और उम्र अपने स्वाभाविक नियमों के साथ आगे बढ़ती जाती है। बुढ़ापा कोई बीमारी नहीं, बल्कि जीवन का वह चरण है जहाँ अनुभव, संयम और स्मृतियाँ एक साथ सांस लेती हैं। फिर भी समाज में बुढ़ापे से भय व्याप्त है। इसका कारण है शारीरिक क्षमता का क्षीण होना, आत्मनिर्भरता का कम होना और अपनों पर बढ़ती निर्भरता।
ये भी पढ़ें –ग्रहों की चाल से जानें आज का संपूर्ण राशिफल
आज का यथार्थ यह है कि बुढ़ापा जितना सम्मान पाता है, उतना ही भयभीत भी करता है। यदि इस पड़ाव में परिवार का साथ, प्रेम और सम्मान मिले, तो यह जीवन का सबसे शांत और संतुलित समय बन सकता है। लेकिन यदि उपेक्षा, तिरस्कार और अकेलापन मिले, तो यही बुढ़ापा किसी अभिशाप से कम नहीं लगता।
ये भी पढ़ें –झारखंड आंदोलनकारियों का अपमान बर्दाश्त नहीं, उपायुक्तों पर कार्रवाई की मांग – पुष्कर महतो
बुढ़ापा: कमजोरी नहीं, अनुभव की धरोहर
कहा जाता है कि बचपन और बुढ़ापा एक-दूसरे के समान होते हैं—दोनों ही अवस्थाओं में व्यक्ति दूसरों पर निर्भर होता है। फर्क इतना है कि बचपन में भविष्य की आशाएँ होती हैं और बुढ़ापे में बीते कल की स्मृतियाँ। बुढ़ापा अनुभव की वह किताब है जिसे समय ने लिखा होता है। इसमें संघर्ष भी है, सफलता भी, और असफलताओं से निकली सीख भी।
माता-पिता इस अनुभव के सबसे बड़े वाहक होते हैं। वे अपने बच्चों को न केवल जन्म देते हैं, बल्कि संस्कार, संस्कृति और जीवन-मूल्य भी सौंपते हैं। ऐसे में उनका बुढ़ापा केवल उनका निजी विषय नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें –ठंड शिक्षा की राह में बाधा नहीं बनेगी: ‘माही’ ने जरूरतमंद बच्चों को किए गर्म स्वेटर वितरित
आधुनिक समाज और टूटता पारिवारिक ताना-बाना
तेजी से बदलती जीवनशैली, शहरीकरण और एकल परिवारों की बढ़ती प्रवृत्ति ने बुजुर्गों की स्थिति को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। आज कई परिवारों में माता-पिता को ‘भार’ समझा जाने लगा है। वृद्धाश्रमों की संख्या बढ़ना इसी सोच का संकेत है।
यह सच है कि कुछ परिस्थितियों में वृद्धाश्रम सहारा बनते हैं, लेकिन माता-पिता को केवल सुविधा के लिए घर से दूर कर देना संवेदनहीनता का परिचायक है। जिन हाथों ने उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उन्हीं हाथों को अंतिम पड़ाव में थामना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें –जब टूटता है अहंकार और जागता है धर्म — शनि कथा का दिव्य रहस्य
सम्मान और सेवा से ही सार्थक होता है बुढ़ापा
बुढ़ापे में इंसान को सबसे अधिक आवश्यकता होती है—सम्मान, अपनापन और संवाद की। दवाइयाँ शरीर को सहारा देती हैं, लेकिन प्रेम आत्मा को जीवित रखता है।
यदि बच्चे अपने माता-पिता के साथ समय बिताएँ, उनकी बात सुनें, निर्णयों में उन्हें सहभागी बनाएं और उनकी भावनाओं का सम्मान करें, तो बुढ़ापा डरावना नहीं रहता। इसके उलट, डांट-फटकार, उपेक्षा और अपमान बुजुर्गों को भीतर से तोड़ देते हैं।
ये भी पढ़ें –अलाव जलाने और स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने को लेकर व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
वटवृक्ष की छाया: माता-पिता का अमूल्य योगदान
माता-पिता उस वटवृक्ष के समान हैं, जो स्वयं धूप-आंधी सहकर भी अपनी छाया से बच्चों को सुरक्षित रखते हैं। जीवन भर वे देते ही रहते हैं—समय, त्याग, सपने और प्रार्थनाएँ। बुढ़ापे में उनकी सेवा करना कोई एहसान नहीं, बल्कि जीवन का ऋण चुकाने जैसा है।
जो परिवार अपने बुजुर्गों को सम्मान देता है, वहाँ संस्कार पीढ़ी-दर-पीढ़ी सुरक्षित रहते हैं। ऐसे परिवारों में बच्चों में संवेदना, धैर्य और जिम्मेदारी स्वतः विकसित होती है।
ये भी पढ़ें –महिला की जमीन हड़पने का आरोप, अवैध प्लॉटिंग और जानलेवा धमकियों से दहशत
समाज के लिए संदेश
बुढ़ापा किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की परीक्षा है। हमें यह समझना होगा कि आज जिन बुजुर्गों को हम सम्मान देंगे, वही कल हमारे लिए उदाहरण बनेंगे। यदि हम आज उपेक्षा बोएंगे, तो भविष्य में अकेलापन काटेंगे।
ये भी पढ़ें –अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस: विभाजनों से ऊपर उठती मानवता की पुकार
बुढ़ापा और माता-पिता की सेवा केवल पारिवारिक दायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक संस्कार है। अंतिम पड़ाव को प्रेम, सेवा और सम्मान से भर देना ही सच्ची मानवता है। जब बच्चे अपने माता-पिता के बुढ़ापे को संवारते हैं, तब न केवल उनका जीवन सुखमय होता है, बल्कि बच्चों का भविष्य भी आशीर्वादों से उज्ज्वल हो जाता है।
सीमा त्रिपाठी
शिक्षिका, साहित्यकार, लेखिका
कोलकत्ता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )पश्चिम बंगाल के ताहिरपुर में प्रस्तावित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र…
कोलकत्ता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल…
भटनी/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में रेल सुविधाओं के विस्तार, सुदृढ़ीकरण और…
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट ने एक अहम टिप्पणी करते हुए साफ कर…
कराची (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)संघीय जांच एजेंसी (FIA) की विशेष अदालत ने शनिवार को पाकिस्तान…