December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मानव अधिकार सहायता संघ के पदाधिकारियों ने सहायता का दिया आश्वासन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। आज सलेमपुर तहसील पर लार क्षेत्र से कुछ गरीब महिला कंबल मिलने आस में सलेमपुर तहसील प्रांगण में इधर उधर भटक रही थी ये महिलाएं तीन-चार दिन से तहसील का चक्कर लगा रही थी लेकिन अभी तक इनको कंबल नहीं मिल पाया जब इन्होंने मानवाधिकार सहायता संघ के गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रभारी व जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी को फोन किया तब मौके पर तुरंत अखिलेश कुमार योगी वहां पर पहुंचे और जिले के संयोजक डॉक्टर पुरुषोत्तम शर्मा भी पहुंचे और जिले के संयोजक महिला प्रकोष्ठ के पूनम पटेल भी मौके पर पहुंची और इन्होंने कहा कि मानव अधिकार सहायता संघ गरीब मजबूर असहाय लोगों की मदद करता है सरकारी योजनाओ को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करता है आप निश्चिंत रहे आप सभी को कम्बल मिलेगा किसी तरह समझा बुझाकर हर गरीब तबके लोगो को यहाँ से प्रांत प्रभारी गोरक्ष प्रांत व जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी व जिला सयोजक डॉ पुरषोत्तम शर्मा जिला सयोजक पूनम पटेल के दवारा महिलाओ और पुरुष के गरीब तबके के लोगो को समझा बुझाकर आस्वासन दे कर लौटाया और लगभग 2:45 बजे वहाँ पर उप जिला अधिकारी के ऑफिस का ताला लॉक था और तहसीलदार सलेमपुर के ऑफिस का भी ताला बंद था और पूरी तहसील का चकर लगाने के बाद फोन किया गया पर फोन नही उठा और तमाम गरीब अशहाय लोगो का हुजूम लग गया हम मानव अधिकार सहायता सग जिमेदारी लेते हुए कहा कल या परसो जिला अधिकारी और उप जिला अधिकारी से मिलकर आपलोगो का कंबल व अन्य कोई भी सामग्री आयेगा तो मानव अधिकार सहायता संघ आप लोगो तक पहुँचाने का कार्य करेगा |