गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 8 सितंबर को “भारतीय ज्ञान परंपरा और वैश्विक नेतृत्व की अवधारणा” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने आज संगोष्ठी के पोस्टर का विमोचन किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार सिंह सहित प्रो. रजनीकांत पांडे, प्रो. विनीता पाठक, प्रो. गोपाल प्रसाद, प्रो. रूसीराम महानंदा, संगोष्ठी के संयोजक डॉ. महेंद्र कुमार सिंह एवं डॉ. अमित उपाध्याय उपस्थित रहे।
संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में पद्मश्री प्रो. अमिताभ मट्टू (डीन, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़, जेएनयू) मुख्य अतिथि होंगे। विदेश नीति एवं रणनीतिक संस्कृति के प्रख्यात विशेषज्ञ प्रो. मट्टू अंतरराष्ट्रीय जर्नल इंटरनेशनल स्टडीज के संपादक भी हैं।
समापन सत्र में भारत सरकार के वरिष्ठ राजनयिक एवं इथियोपिया में भारत के उच्चायुक्त अनिल कुमार राय मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।
कुलपति प्रो. टंडन ने कहा कि “भारतीय ज्ञान परंपरा केवल अतीत की धरोहर नहीं है, बल्कि वर्तमान वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भविष्य के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत प्रदान करती है। यह संगोष्ठी अकादमिक जगत के लिए महत्त्वपूर्ण विमर्श का मंच बनेगी।”
संगोष्ठी हाइब्रिड माध्यम (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में आयोजित होगी, जिसमें देश-विदेश के विद्वानों, कूटनीतिज्ञों और शोधार्थियों की भागीदारी रहेगी।
19 अक्टूबर का दिन इतिहास में उन महान व्यक्तियों के योगदान और उनके निधन के…
“19 अक्टूबर: प्रतिभा और साहस का दिन”19 अक्टूबर का दिन इतिहास में कई महान व्यक्तियों…
✍️ सोमनाथ मिश्र की प्रस्तुति भारत की संस्कृति में दीपावली केवल एक दिन का नहीं…
उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के एक कस्बे में रिश्तों को शर्मसार…
हरदोई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। शनिवार रात एनएच-34 (NH-34) पर धरपा कट के पास बड़ा…
“ईश्वर की कृपा से बची ज़िंदगी: मेरठ में सड़क हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत…