July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नानपारा विधायक तेंदुआ हमले में मृतिका के परिजनों से मुलाकात कर प्रकट की सहानुभूति

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। आतंकी तेंदुआ को पकड़ने हेतु खैरीघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग से मंगवाया गया सरकारी हाथी, नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा ने दलबल सहित तेंदुआ के हमले मे मृतक हुए बच्चों व महिला के परिजनों से मिलकर जाना कुशल क्षेम और बंधाया ढांढ़स,विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा ग्राम पंचायत अरनवा के दहशदग्रस्त ग्रामीणों से मिलकर जल्द ही आतंकी तेंदुआ से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है।
ज्ञातब्य हो कि विगत महीने में रायगंज झुंडी उपररिहनपुरवा अरनवा में आतंकी तेंदुआ ने महिला सहित कई बच्चों को अपना निवाला बना चुका है कई गौवंशों के शिकार सहित कई बालक बालिकाओं को जख्मी भी किया है बहराइच डीएफओ के निर्देशन में लगातार विभागीय कर्मियों द्वारा आतंकी तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास जारी है,वन विभाग की टीम की ओर से लगातार ग्रामीणों को तेंदुआ से सतर्क रहने के सुझाव भी दिए जा रहे हैं अब तक कई स्थानों पर पिंजरे व सेंसर कैमरे लगाकर आतंकी तेंदुआ पर निगरानी की जा रही है किन्तु वन विभाग के प्रयासों के बावजूद भी आतंकी तेंदुआ के न पकड़े जाने पर अभी भी वन विभाग पर सवालिया प्रश्न चिन्ह बने हुए हैं।
तेंदुआ के आतंक से पूरा क्षेत्र दहशत में है, किसान फसल नहीं उठा पा रहे हैं तो वहीं विद्यालय में बच्चों की संख्या दिन प्रतिदिन कम हुई है इससे पूर्व भी कॉम्बिग हेतु सरकारी हथनी जयमाला व चंपाकली को मंगवाया गया था किन्तु किसानो की फसलों के बर्बाद होने की वजह से उन्हें वापस भेज दिया गया था वहीं लगातार तेंदुआ के हमले के दृष्टिगत सरकारी हाथी को एक बार पुनः कांम्बिंग हेतु बुलाया गया है तेंदुआ के आतंक से ग्रामीणों में प्रशासन के विरुद्ध काफी आक्रोश भी व्याप्त है विगत दिनो पूर्व तेंदुआ द्वारा महिला की मौत की घटना के सम्बन्ध में यहां के हजारों ग्रामीणों ने शासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया था।