देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिले के पेंशनरों के हितों और अधिकारों की आवाज को मजबूती देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, देवरिया इकाई की एक महत्वपूर्ण मासिक बैठक का आयोजन 11 दिसंबर 2025, गुरुवार को किया जाएगा। यह बैठक सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन, देवरिया में आयोजित होगी।
ये भी पढ़ें –अमरूतिया बाजार में उमड़ी आस्था की लहर, 501 कलशों के साथ श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ
इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त पेंशनधारक शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की जाएगी तथा वर्तमान समय में पेंशनरों के सामने आ रही व्यवहारिक और प्रशासनिक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही, प्रदेश सरकार की कथित पेंशनर विरोधी नीतियों, महंगाई भत्ते, चिकित्सा सुविधा, पेंशन विसंगतियों और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर मंथन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें –अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई
संस्था के अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी, मंत्री लालसा यादव एवं कोषाध्यक्ष शिवदत्त पाठक ने संयुक्त रूप से बताया कि यह बैठक संगठन को मजबूत बनाने और नए सदस्यों को जोड़ने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने जिले के सभी पेंशनधारकों से समय से पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि एकजुट होकर अपनी मांगों को मजबूती से रखा जा सके।
ये भी पढ़ें –बीएसएफ जवान अरविंद यादव का ड्यूटी पर आकस्मिक निधन
बैठक में भविष्य की रणनीति, आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा और शासन-प्रशासन तक मांगों को पहुंचाने के ठोस तरीके भी तय किए जाएंगे। यह बैठक जिले के पेंशनरों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें उनके अधिकारों और सुविधाओं से जुड़े कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
🌟 11 दिसंबर को जन्मे महान व्यक्तित्व — इतिहास में अमर हुए प्रेरणा-स्तंभ हर नए…
⭐ शास्त्रोक्त कथा • भगवान विष्णु अवतार महागाथा (धर्म की विजय और करुणा के दीप…
🌟 11 दिसंबर 2025 का दैनिक राशिफल पं. सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा विस्तृत भविष्यफल मेष…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री की मंशा एवं महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश…
विश्व मानवाधिकार दिवस का संदेश स्पष्ट है कि प्रत्येक मनुष्य को मर्यादापूर्वक एवं गौरवपूर्ण जीवन…
11 दिसंबर 2025 का पंचांग: पौष कृष्ण पक्ष सप्तमी—शुभ मुहूर्त, राहुकाल, योग, नक्षत्र व आज…