गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गोरखपुर के गीडा इलाके में हनुमान चौहान की मौत के बाद मंगलवार शाम नौसड़ चौराहे पर हालात बेकाबू हो गए। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जब पुलिस ने शव हटाने की कोशिश की, तो भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया।
पथराव के दौरान सड़क किनारे खड़े मिनी पुलिस ट्रक में कई पुलिसकर्मी घुस गए और दरवाजा बंद कर अंदर छिप गए। गुस्साई भीड़ ने ट्रक को चारों तरफ से घेरकर पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला किया। ट्रक का शीशा टूट गया और चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। करीब तीन घंटे तक नौसड़ चौराहे से जवाहर चक तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए देर रात तक गीडा, गगहा, बांसगांव और तिवारीपुर थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही।
यह भी पढ़ें – दिवाली के बाद यूपी की हवा में घुला जहर: मेरठ, हापुड़ और लखनऊ में प्रदूषण बढ़ा, AQI 300 के पार पहुंचा
भीड़ के पथराव में छह पुलिसकर्मी घायल
पथराव के दौरान छह पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक महिला पुलिसकर्मी का सिर फूट गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस पर हमले के वीडियो पर राजनीतिक दलों और यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
भड़काने वाले की तलाश में पुलिस जुटी
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हनुमान की मौत के बाद भीड़ को किसने उकसाया। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर कई लोगों की पहचान की जा रही है। पत्थर चलाने वाले पुरुषों और महिलाओं को चिह्नित किया जा रहा है।
घटना का असर आम जनजीवन पर
हंगामे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दूध और ब्रेड की सप्लाई बाधित हो गई, जिससे शहर के लोग परेशान रहे। देर रात स्थिति सामान्य होने के बाद यातायात बहाल किया जा सका।
किराना दुकानदार थे हनुमान चौहान
हनुमान चौहान घर पर किराना दुकान चलाते थे। वे दो बच्चों के पिता थे। पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी लक्ष्मीना से की थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी रोशन और उसके साथियों पर समय रहते कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण यह घटना हुई।
यह भी पढ़ें – 5001 दीपों से सजेगा राप्ती घाट, पत्रकारों ने संभाली सांस्कृतिक विरासत की जिम्मेदारी
पुलिस कार्रवाई
घटना के बाद नौसड़ चौकी प्रभारी की तहरीर पर पांच नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
🌞 29 अक्टूबर 2025 का पंचांग बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी/अष्टमी, विक्रम…
🌏“29 अक्टूबर का इतिहास ” इतिहास का हर दिन अपने भीतर अनेक कहानियाँ, संघर्ष और…
दोनों की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप गोंडा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश…
केंद्र सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में…
भारत सरकार ने आखिरकार 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को मंजूरी दे…
IND-W vs AUS-W Semi Final: महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम…