मईल/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के जिरासो गांव में गुरुवार की अपराह्न उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार बदमाशों ने दरवाजे पर खड़े युवक को गोली मार दी। गोली उसके सीने में लगी है और हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, जिरासो निवासी अनमोल मिश्र (22 वर्ष) पुत्र स्व. रमाकांत मिश्र गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अपने दरवाजे पर खड़े थे। इसी दौरान हेलमेट लगाए तीन बदमाश अपाची बाइक से पहुंचे और अनमोल पर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली अनमोल के सीने के बाईं ओर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। ग्रामीणों ने घायल युवक को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर पहुंचाया, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया रेफर कर दिया गया।
चिकित्सकों के अनुसार, अनमोल को सीने में एक गोली लगी है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि अनमोल प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है और कुछ दिन पूर्व ही गांव लौटा था।
ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि कुछ दिन पहले गांव में किसी विवाद को लेकर अनमोल का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि विवाद की जड़ में एक वायरल वीडियो भी शामिल है। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपितों की तलाश में जुटी है।
इसे भी पढ़ें –इतिहास की वे विदाईयाँ, जिन्होंने भारत के हृदय को छू लिया
🌠 कुशीनगर के आसमान में गूंजा “जय विज्ञान” — भारत के युवा वैज्ञानिकों ने मॉडल…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…
सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल…
गोरखपुर चिकित्सा शिक्षा का प्रमुख केंद्र, बिहार में एनडीए बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार-बृजेश पाठक…