December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो सूत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू किसान सरकार द्वारा दिया ज्ञापन

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला शाहजहांपुर के तहसील तिलहर क्षेत्र के ग्राम गोगापुर में भारतीय किसान यूनियन के किसान, सरकार के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर ग्राम गोगेपुर में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों की 2 सूत्रीय मांगे रखी गई किसानों को आए दिन आवारा पशुओं से अपनी फसल बचाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें इस कड़ाके की ठंड में पूरी रात जागकर फसल बचानी पड़ती हैं, लेकिन फिर भी फसल नस्ट हो रही है एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आवारा पशु किसानों की जान लेने को उतारू है फसल की रखवाली करते समय पता नहीं कितने किसानों की जान जा चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ गाय भी तार से कटकर मौत की आगोश में समा रही है। एक तरफ सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही है तो वही सरकार के वादे विफल होते नजर आ रहे हैं, जिसमें किसानों का मानना है कि अगर प्रत्येक गांव एवं ग्राम पंचायत में गौशाला बनाया जाए तो किसानों की समस्या का समाधान हो जाएगा एवं आपूर्ति कार्यालय में भ्रष्ट कर्मचारी किसानों को परेशान कर रहे हैं। आरोप है कि किसान आपूर्ति कार्यालय के महीनों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन राशन कार्ड फीड नहीं हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दलालों का धड़ल्ले से राशन फीडिंग का कार्य हो रहा है। इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान सरकार के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुदेव यादव ने सैकड़ों किसानों के साथ बैठक का आयोजन किया, साथ ही किसानों की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार तिलहर ने किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। सभी किसानों ने मिलकर नायब तहसीलदार को किसानों की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। जिसमें शामिल रहे क्षेत्र के भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुदेव यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जोगेंद्र सिंह, रामपाल सिंह आर्य, जेपी यादव, मोनू मिश्रा, पंकज यादव, राजीव आर्य, मंडल उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन किसान सरकार राजवीर यादव, तहसील अध्यक्ष तथा क्षेत्र के सभी किसान मौजूद रहे।