December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की बैठक संपन्न

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) मुहम्मदपुर ब्लॉक सभागार मे प्रधान संघ की एक आवश्यक बैठक कि गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संघठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राजेश सिंह ने कहा कि, राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रधानों द्वारा अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर लखनऊ में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र , पंचायती राज विभाग के अपर निदेशक राजकुमार व ग्राम विकास आयुक्त जी.एस प्रियदर्शी के साथ प्रधान संघ के पदाधिकारियों की बैठक 19 जनवरी 2023 को की गई। जिसमें यह कहा गया कि 1 वर्ष से ज्यादा समय होने के बाद भी मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरा नहीं किया गया, साथ ही मनरेगा मजदूरों की मोबाइल एन एम एम एस के माध्यम से हाजिरी पर भी चर्चा की गई, जिसमे यह बताया गया कि हर जगह नेटवर्क ना होने से मजदूरों की मजदूरी लगाना संभव नहीं है , सिंह ने प्रधानों को यह स्पष्ट किया कि जिम्मेदार अधिकारियों की हमारे मांगो पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है, परंतु इसका निर्णय आगामी 3 फरवरी को संघ के पदाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में ही प्रधानों के मांगो की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांवो में बसती है लेकिन आज गांव का प्रतिनिधित्व करने वाला ग्राम प्रधान हाशिए पर खड़ा है , और अपने को ठगा हुआ और असहाय महसूस कर रहा है । क्योंकि प्रधान को विकास कार्य करने से और परोक्ष रूप से रोका जा रहा है, बगैर गांव के विकास के देश का विकास नहीं हो सकता। तथा देश लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब देश की पंचायतें मजबूत होगी। इसलिए सरकार को ग्राम प्रधानों के बारे में सोचना पड़ेगा ।उन्होंने प्रधानों को यह भी बताया कि प्रदेश की 12168 ग्राम पंचायतें जो कि 15 00 तक के आबादी की हैं उनको वित्त आयोग से आने वाली धनराशि के अतिरिक्त मानने आदि के लिए लगभग ₹500000 वार्षिक की धनराशि शासन द्वारा अलग से भेजी जाएगी, ऐसी स्थिति शासन में बन रही है इसके अतिरिक्त पंचायतों के वित्तीय अधिकार 500000 तक करने का पत्र भी केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है।
जिला अध्यक्ष श्रीराम यादव ने कहा कि प्रधानों के हक और अधिकार की लड़ाई में वह हमेशा प्रधानों के साथ खड़े रहेंगे।
मुहम्मदपुर ब्लॉक अध्यक्ष जियालाल यादव ने कहा कि जब तक ग्राम प्रधानों के शीर्ष नेतृत्व तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो जाता, तब तक ग्राम पंचायतों के के विकास कार्य ठप रहेंगे और हड़ताल जारी रहेगी ।
इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी जाहिद खान, इकबाल अहमद उर्फ़ चुन्नू, अरविंद यादव उर्फ़ पिन्टू, विजई सरोज, सन्तोष कुमार ,अवधेश कुमार , गुफरान, जितेंद्र सिंह, मानसिंह, अवधेश कुमार, दिनेश कुमार, कमल सिंह रफीक उर्फ़ गुड्डू,मो0 सऊद, संजय कनौजिया,डॉ प्रभुवन,लालजी सिंह,बीर बहादुर, दिनेश कुमार,मुन्ना चौहान,प्रमोद कुमार, तंजीम अहमद जितेन्द्र सिंह, शैलेंद्र चौहान,विद्यासागर आदि प्रधान लोग मौजूद रहे।