July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कलेक्ट्रेट सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जल जीवन मिशन की विभिन्न परियोजनाओं की फेज वार समीक्षा की गई। इस क्रम में संबंधित परियोजनाओं पर प्रगतिशील कार्य, अनारम्भ व पूर्ण कार्यों की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस संदर्भ में संस्था एन सी सी को निर्देशित करते हुए कहा कि, सोमवार से हर साइट पर लेबर की संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए, प्रत्येक कार्यस्थल पर साइट इंचार्ज की मौजूदगी हो और साइट इंचार्ज को पाइप लाइन व संबंधित कार्य की जानकारी होनी चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति करें। उसकी नियमित मॉनिटरिंग हो। उन्होंने निर्देशित किया कि, पाइपलाइन में क्षतिग्रस्त हुए सड़कों को 03 महीने की निर्धारित समय सीमा के अंदर मरम्मत किया जाए।
जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव से ग्राम प्रधानों द्वारा जल जीवन मिशन के परियोजनाओं के संदर्भ में धरातलीय स्थिति रिपोर्ट प्राप्त की गई व उन्हें निर्देशित किया गया कि, परियोजना स्थल वाले ग्राम में कहां की सड़क टूटी है एवं कब से टूटी है की सूची उपलब्ध कराए। इस संबंध में परियोजना हेतु कुछ जगहों पर जमीन संबंधी अनुपलब्धता के त्वरित निस्तारण हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण )अनुराग गौतम को निर्देशित किया। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।