डीएम की अध्यक्षता में श्री अन्न रेसीपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध बैठक सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘मिलेट्स(श्री अन्न), रेसीपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
Nबैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में मिलेट्स (श्री अन्न) की खेती को प्रोत्साहित किये जाने एवं इस संबंध में श्री अन्न/मोटे आनाजों का उत्पादन एवं इसके सेवन से होने वाले लाभो से किसान भाईयों को जागरूक करने/प्रेरित करने के संबंध में कृृषि विभाग सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने श्री अन्न के सेवन से होने वाले फायदों एवं स्वास्थ्य के प्रति इनकी उपयोगिता पर चर्चा करते हुए जनपद में मोटे अनाज से सम्बंधित फसलों का उत्पादन बढाने परिणाम स्वरूप किसान भाईयों को इससे होने वाले आय के बारे में जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने मिलेट्स(श्री अन्न) के उपयोग के प्रति भी लोगो को जागरूक करने के साथ-साथ ज्वार, बाजरा, सांवा रागी की खेती को बढावा देने के संबंध में मिलेट्स योजनान्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यमों से जनसामान्य को अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
उप कृषि निदेशक राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा मिलेट्स (श्री अन्न) के उत्पादन के उपयोग में वृद्धि के दृष्टिगत विस्तृत दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया। उन्होंने मिलेट्स रेसीपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम एवं स्कूल कैरिकुलम के माध्यम से अध्यापकों को प्रशिक्षण, रोड शो, दो दिवसीय कार्यशाला को आयोजित किये जाने के संबंध में सम्बंधित अधिकारीगण एवं स्कूल के प्रधानाचार्यो से विचार विमर्श किया। उन्होंने कृषक बन्धुओं से अनुरोध किया है कि श्री अन्न का उत्पादन एवं अपने आहार में इसका उपयोग करें जिसे अच्छा स्वास्थ्य एवं संतुलित आहार मिल सकें। बैठक में जनपद में संचालित मिलेट्स योजनान्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर डीएफओ पीके पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप कृषि निदेशक राकेश सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी शंशाक चौधरी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे0पी0 तिवारी, अपर जिला कृषि अधिकारी डा0 वृजेश चौधरी, प्रधानाचार्य बालिका इ0का0 निशा यादव, जिला उद्यान अधिकारी भूषण सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बघौली, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता तिवारी, ओ0एस0डी0 बलदाऊ शर्मा, प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र राय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहें।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय ने गोद लिए क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सामाजिक दायित्व के…

3 hours ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग…

3 hours ago

उप्र कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों को वितरित किए गए प्रमाणपत्र

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थियों के लिए प्रमाणपत्र वितरण…

3 hours ago

हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल सिलबट्टा बरामद

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत…

3 hours ago

गोरखपुर विश्वविद्यालय में नवाचार को मिलेगा प्रोत्साह: हरिहर प्रसाद दुबे ट्रस्ट इनोवेशन अवार्ड 2025–26 के लिए आवेदन शुरू

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों में नवाचार, शोध और वैज्ञानिक…

4 hours ago

क्लासरूम के साथ अब क्लाउडरूम भी, मिश्रित शिक्षण से सशक्त होगी उच्च शिक्षा: प्रो. अजय शुक्ला

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित यूजीसी–मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा…

4 hours ago