बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष भाजपा ब्रजेश पांडेय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के मन की बात को लेकर जिल कार्यालय पर हुई बैठक जिसमें  मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री कैप्टन विकास सिंह उपस्थित रहे।

और उन्होंने ने बताया कि दिनांक 29 /10 को प्रातःकाल ग्यारह बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम प्रारंभ होगा, इस कार्यक्रम को जनपद के सभी 2697 बूथों पर बूथ अध्यक्ष व उनकी समस्त टीम और कार्यकर्ता, जनमानस द्वारा सुना जाना है,इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी को सभी बूथों पर लगाया गया है।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुषमा चौधरी, रणविजय सिंह, जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ,डॉक्टर जितेंन्द्र त्रिपाठी,आई टी प्रमुख प्रमोद पांडेय, देवेंन्द्र कुमार मिश्र, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, अलकक्षेन्द्र सिंह, सन्तोषसिंह,अभिषेक गुप्ता,देवेंन्द्र कुमार मिश्र,सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।