बलिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत बलिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसओजी टीम, थाना उभांव और थाना भीमपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ₹50,000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से अवैध असलहा, कारतूस और लूट की वस्तुएं बरामद की गई हैं।
एसपी ओमवीर सिंह ने पुलिस टीम की इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें – कैसे पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस? पीलीभीत हादसे में युवती की मौत, 20 घायल — जानिए पूरी कहानी!
