शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में जैतीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, बिहारीपुर नगरिया निवासी रामलली ने मिशन शक्ति केंद्र पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसी देवराज ने घर में घुसकर उनकी पुत्रवधू रूपवती के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। इसके साथ ही आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
ये भी पढ़ें – फाइलेरिया के खिलाफ जमीनी स्तर पर पीएसपी की पहल
पीड़िता की शिकायत पर जैतीपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक इतेश तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची।
पुलिस द्वारा नोटिस तामील कराने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी देवराज ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया और विवेचना में सहयोग नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र में महिलाओं के साथ अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें – कामेश्वर धाम में अंधेरा, आस्था पर भारी लापरवाही
आनंद विहार–आरा ट्रेन में कथित धनउगाही का वीडियो वायरल, पुलिस व टीटी की भूमिका पर…
22 दिसंबर : इतिहास के पन्नों में दर्ज बदलाव, संघर्ष और सृजन की अमिट गाथा…
22 दिसंबर के महान जन्मे हुए सितारे इतिहास के पन्नों में कुछ तिथियाँ ऐसी होती…
22 दिसंबर : जब तीन युगपुरुषों की स्मृतियाँ इतिहास में अमर हो गईं भारत का…
पंचांग 22 दिसंबर 2025 | आज का सम्पूर्ण हिंदी पंचांग, शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल व यात्रा…
रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। हिंदी के युग प्रवर्तक और राष्ट्रभाषा हिंदी को नई दिशा…