महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप–2025 के अंतर्गत वाराणसी (बनारस) में आयोजित थर्ड उसकाई कप कराटे प्रतियोगिता में महराजगंज जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज, भैंसा के खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया।
11 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, मेडल्स की झड़ी
06 और 07 दिसंबर को आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़े मुकाबलों के बीच आराधना चौधरी, उद्देश्य मिश्र और सुफियान शेख ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
वहीं सतीश चौधरी, आदित्यनाथ, आनंद कुमार, सत्यम चौधरी, अंशिका मद्धेशिया, प्रीति निषाद, हरिकेश चौधरी और अंश प्रजापति ने सिल्वर मेडल जीतकर टीम की सफलता को और मजबूती प्रदान की।
विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह
प्रतियोगिता के बाद विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य करुणा मणि पटेल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर टीम कोच एवं ब्लैक बेल्ट कराटे प्रशिक्षक राजेंद्र विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों के अनुशासन, मेहनत और निरंतर अभ्यास की सराहना की।
ये भी पढ़ें – पीएम मोदी की ओमान यात्रा भारत-ओमान रिश्तों को देगी नई दिशा: राजदूत जीवी श्रीनिवास
उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो पूरे महराजगंज जिले के लिए गर्व की बात है।
ग्रामीण प्रतिभाओं को सही मंच देने की जरूरत
प्रधानाचार्य करुणा मणि पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल सही मार्गदर्शन और उचित मंच उपलब्ध कराने की है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
बड़ी संख्या में गणमान्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के रमेश चंद पटेल, मनमीत पटेल, महेंद्र उपाध्याय, राहुल साहनी, राहुल जायसवाल, सीमा पांडेय, उषा सिंह, नेहा पटेल, नेहा मद्धेशिया, विमलेश पांडेय, सरवन विश्वकर्मा, गंगेश वर्मा सहित प्रबंधन अध्यक्ष उपेंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह और परमानंद विश्वकर्मा उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें – आग बुझी तो मिले कंकाल, यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे में 13 की मौत, 17 बैग में भेजे गए शरीर के अवशेष
प्रेरक प्रसंग: मो.मोइजुद्दीन- झारखण्ड एक किसान के घर एक दिन उसका कोई परिचित मिलने आया।…
पुरी/ओडिशा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में रखे गए…
सड़क सुरक्षा आज महज़ यातायात नियमों का विषय नहीं रही, बल्कि यह समाज की संवेदनशीलता…
गोमती/त्रिपुरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। त्रिपुरा पुलिस ने अवैध घुसपैठ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते…
कुड्डालोर/तमिलनाडु (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय सभ्यता की आत्मा में नारी शक्ति का विशेष स्थान रहा…