Saturday, December 27, 2025
Homeआजमगढ़कानपुर से चली किसान संघर्ष यात्रा आज़मगढ़ पहुँची

कानपुर से चली किसान संघर्ष यात्रा आज़मगढ़ पहुँची

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
जमीन हमारी, टोल तुम्हारा नहीं चलेगा, के नारे के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अम्बेडकर नगर शाहगंज रोड टोल प्लाजा पर विरोध करते हुए पहुंची किसान संघर्ष यात्रा
30 नवम्बर को आज़मगढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरोध में किसानों-मजदूरों के समर्थन में कानपुर से चली किसान-मजदूर संघर्ष यात्रा आज़मगढ़ पहुंची, मिल्कीपुर, पवई, माहुल होते हुए किसान संघर्ष यात्रा अम्बारी पहुंची। इस बीच जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं और पर्चा वितरण हुआ।
मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉ संदीप पाण्डेय ने कहा कि पिछले 50 दिन से किसान-मजदूर कह रहे हैं कि, जमीन नहीं देंगे लेकिन सरकार बात नहीं सुन रही हैं।किसान संघर्ष यात्रा के जरिए हम किसानों-मजदूरों की आवाज़ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, इस लड़ाई की जीत निश्चित है क्योंकि इस आंदोलन को महिलाएं चला रही हैं। इस देश के भूमि अधिग्रहण कानून का सरकार पालन नहीं कर रही, कानून के खिलाफ जाकर सर्वे का जो काम प्रशासन ने किया वो गैर कानूनी है।
यात्रियों ने एक स्वर में कहा कि, अगर आप जमीन बचाना चाहते हैं तो आपको इस आंदोलन का साथ देना होगा।
किसान संघर्ष यात्रा में कानपुर से केएम भाई, विशाल, रमेश, उन्नाव से सुषमा, शकुंतला, संतकुमार, राजेश, मुंशी लाल, कुमारा, लखनऊ से बृजेश यादव बागी, जवाहिर यादव शामिल हुए।
यात्रा का स्वागत किसान नेता राजीव यादव, वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता विनोद यादव ने किया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments