समय के साथ स्वयं को अद्यतन रखे एआरपी -डा0अनिल सिंह

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)।
जनपद देवरिया के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना के सभागार मे डायट प्राचार्य डा0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता मे जनपद के सभी बीईओ,डायट मेन्टर,समन्वयक, यस आर जी और एआरपी गण की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की शुरुवात करते हुए प्रवक्ता अखिलेश राय ने समीक्षा बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा पिछली बैठक के प्रगति पर चर्चा हुई।तदुपरांत डायड प्राचार्य ने क्रमशः एक एक विन्दुओ पर उपस्थित एआरपी गण से विस्तृत चर्चा की।लक्ष्य के सापेक्ष सपोर्टिव सुपरविजन की स्थिति,व्लाक संसाधन केन्द्र पर प्रधानाध्यापक, संकुल शिक्षक और एआरपी के मासिक बैठक की स्थिति,जनपद मे शिक्षण कार्य की स्थिति,यफ यल यम प्रशिक्षण कराने की पूर्व तैयारी की स्थिति, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की स्थिति, निपुण लक्ष्य की जानकारी,स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम,उपचारात्मक शिक्षण,डीसीयफ फार्म को अनिवार्य रूप से भरे जाने,डीबीटी कार्य मे सहयोग और विविध स्थानीय समस्याओं पर बैठक मे गम्भीर चर्चा हुई।
बीईओ भागलपुर सत्यप्रकाश कुशवाहा,बीईओ सदर विजयपाल नरायण तिवारी,बीईओ बरहज सुदामा जी द्वारा प्राधानाध्यापको की बैठक और विविध गतिविधियों के संदर्भ मे विस्तार से बताया गया।
बैठक के दौरान डीसी प्रशिक्षण स्वप्नेश मंगलम,एआरपी हिन्दी डा0पंकज शुक्ल,एआरपी अमित शर्मा,यस आर जी शीला चतुर्वेदी, एआरपी उग्रसेन सिंह और एआरपी अभय मिश्रा के द्वारा विषयगत सारगर्भित उत्तर से बैठक मे हर्ष व्यक्त किया गया।
बैठक के अंत मे सभी उपस्थित शिक्षको को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य अजय कुमार सिंह जी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के क्षेत्र में एसआरजी और एआरपी की नियुक्ति जिस उद्देश्य से की गयी है उस उद्देश्य को सफल बनाने की दिशा में सभी एआरपी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। एआरपी गण का सहयोग सराहनीय है।सही मायने मे एआरपी प्रशासन और विद्यालय के मध्य एक सेतु है।वर्तमान परिणाम की दृष्टि से अभी और बेहतर करने की आवश्यकता है। इन्होने कहा कि सभी एआरपी निर्भीक होकर इमानदारी से कार्य करे।हर परिस्थिति के अनुकूल बनाए रखने के लिए स्वयं को अद्यतन करते रहें।
बैठक के दौरान जो एआरपी और यस आर जी अच्छे कार्य कर रहे है उनकी सराहना और प्रशंसा भी किये।इस बैठक मे डायट प्रवक्ता अनिल तिवारी,विपिन कुमार दुबे,सुरेन्द्र पुरी,विशाल सिह, नसीमुद्दीन अंसारी, अभय मिश्रा रामबली गुप्ता,संध्या कुशवाहा, पुन्डरिक भाष्कर,संजय सिंह, प्रमोद कुमार ओझा,अरविंद कुमार,जितेन्द्र यादव,आमोद सिंह,सत्येन्द्र पाण्डेय,आदित्य गुप्ता,अमित मिश्रा,नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, सूरज श्रीवास्तव,अजय मणि, परमात्मा सिंह,अंकुर शिवम त्रिपाठी,प्रज्योति गिरी,संतोष कुमार मिश्र,सहित जनपद के सभी एआरपी/यसआरजी गण उपस्थित रहे।

RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.

Recent Posts

यूरिया की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, 176 बोरी जब्त, दुकान सीज, FIR के आदेश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा) जनपद आगरा में उर्वरकों की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन ने सख्त…

4 hours ago

शताब्दी समापन पर विराट किसान मेला का डीएम ने किया शुभारंभ

आगरा (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के बाह क्षेत्र स्थित वटेश्वर धाम प्रांगण में भारत रत्न,…

4 hours ago

महादेव का मार्ग: शास्त्रों में वर्णित अंतःशिव की साधना

🔱 शिव-शक्ति का जागरण: जब चेतना स्वयं महादेव बन जाती है(शास्त्रोक्त शिव कथा)“शिव को जानना,…

4 hours ago

अंक राशिफल 26 दिसंबर 2025: आज का मूलांक भविष्यफल

पंडित सुधीर तिवारी (अंतिम बाबा) द्वारा प्रस्तुत अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार व्यक्ति के जीवन…

4 hours ago