Iran Protests: ईरान में हिंसा पर ट्रंप की सख्त चेतावनी, बोले– हालात बिगड़े तो पूरा देश तबाह हो सकता है

ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बेहद आक्रामक बयान दिया है। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान में मौजूदा हालात ऐसे ही बने रहे, तो “पूरा देश तबाह हो सकता है।” उनके इस बयान के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और गहरा गया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान से जुड़ी कोई भी बड़ी घटना होती है, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, “मैं पहले ही आगाह कर चुका हूं, अगर कुछ भी हुआ तो ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

ईरान की ओर से ‘ऑल-आउट वॉर’ यानी पूरी जंग की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा, “अगर कुछ भी हुआ, तो हम उन्हें दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे।” यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब ट्रंप प्रशासन पहले भी ईरान में सत्ता परिवर्तन की बात कर चुका है।

वहीं, ईरान ने भी अमेरिका को कड़ा जवाब दिया है। ईरानी सेना के प्रवक्ता जनरल अबोलफज़ल शेखरची ने कहा कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ कोई कदम उठाया गया, तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ हाथ नहीं काटेंगे, बल्कि उनकी पूरी दुनिया जला देंगे।”

ये भी पढ़ें – देवरिया में मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, पुलिस ने बढ़ाया सुरक्षा भरोसा

इस बीच ट्रंप ने एक अन्य इंटरव्यू में ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें “बीमार इंसान” बताया और कहा कि उन्हें अपने देश को ठीक से चलाने पर ध्यान देना चाहिए।
ईरान में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। अमेरिका स्थित एक मानवाधिकार संगठन के अनुसार, अब तक करीब 4,519 लोगों की मौत हो चुकी है और 26,300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये प्रदर्शन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बढ़ती महंगाई और ईरानी मुद्रा की गिरती कीमत के विरोध में शुरू हुए थे। हालांकि, ईरानी सरकार ने इन प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका और इजरायल का हाथ बताया है।

ये भी पढ़ें – शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का यूपी सरकार को कानूनी नोटिस, 24 घंटे में पत्र वापस नहीं लिया तो अवमानना की चेतावनी

Karan Pandey

Recent Posts

यूक्रेन के कीव-खार्किव पर रूसी हमला, 13 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगभग चार वर्षों से जारी है और अब तक…

8 minutes ago

कनाडा-चीन नजदीकी पर ट्रंप की चेतावनी, रिश्तों में तनाव

वाशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान…

28 minutes ago

बांग्लादेश चुनाव से पहले जमात-ए-इस्लामी से अमेरिका का बढ़ता संपर्क

बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना…

37 minutes ago

27 जनवरी तक बंद रहेंगे बैंक

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देशभर के बैंक शनिवार 24 जनवरी से 27 जनवरी तक…

46 minutes ago

चार्जशीट लगाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में दरोगा निलंबित, प्राथमिकी दर्ज

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) बांसडीहरो विवेचना में चार्जशीट लगाने के लिए वादी से रिश्वत लेने का…

50 minutes ago

भारत पर 50% टैरिफ घटा सकता है अमेरिका, बेसेंट के संकेत

नई दिल्ली/वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

51 minutes ago