मुजफ्फरपुर आत्महत्या मामला: CID जांच शुरू, गुंडा बैंक व अवैध वसूली एंगल पर फोकस
मुजफ्फरपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवलपुर मिश्रौलिया में सामने आए हृदयविदारक सामूहिक आत्महत्या कांड ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। अमरनाथ राम और उनकी तीन बेटियों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले की जांच अब CID ने अपने हाथ में ले ली है। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के निर्देश पर सीआईडी की विशेष टीम को मुजफ्फरपुर भेजा गया है, जिसने घटनास्थल पहुंचकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें –गणेश तत्व : पूजा से मोक्ष तक की आध्यात्मिक यात्रा
CID की यह टीम डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में काम कर रही है। जांच केवल घटनास्थल तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पीड़ित परिवार की सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक परिस्थितियों की भी गहन पड़ताल की जाएगी। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि परिवार पर किसी तरह का कर्ज, मानसिक दबाव, अवैध वसूली या सूदखोरी तो नहीं थी।
ये भी पढ़ें –बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन, दिल्ली में सिर्फ BS-6 वाहनों की एंट्री की अनुमति
डीजीपी विनय कुमार ने स्पष्ट किया है कि यह भी जांच का अहम हिस्सा होगा कि पीड़ित परिवार को केंद्र या राज्य सरकार की किसी कल्याणकारी योजना का लाभ मिला था या नहीं। साथ ही, मुजफ्फरपुर जिला पुलिस को सीआईडी जांच में पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी स्तर की लापरवाही या आपराधिक भूमिका सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढ़ें –रांची के रंगोली बाजार में फर्जी अधिकारी का भंडाफोड़, महिला हिरासत में
इस घटना के बाद राज्य सरकार ने गुंडा बैंक और अवैध सूदखोरी के खिलाफ अपने सख्त रुख को दोहराया है। गृह मंत्री सम्राट चौधरी पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार से गुंडा बैंक का खात्मा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सरकार का मानना है कि ऐसी अवैध गतिविधियां गरीब और कमजोर वर्ग को मानसिक व आर्थिक रूप से तोड़ देती हैं।
ये भी पढ़ें –सोना 1700 रुपये टूटा, 1,35,900 रुपये पर पहुंचा; चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट
नवलपुर मिश्रौलिया की इस घटना ने प्रशासन को और अधिक सतर्क कर दिया है। अब सबकी नजर CID की जांच रिपोर्ट पर टिकी है, जिससे इस दर्दनाक मामले की असल वजह सामने आ सके।
🔱 शनि देव की साढ़ेसाती का वास्तविक रहस्य: परीक्षा नहीं, परिवर्तन है शनि की महाकृपा…
जानिए करियर, धन, प्रेम और उपाय पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल आज…
🔢 आज का अंक राशिफल – भाग्यांक से जानिए भविष्य पंडित सुधीर तिवारी (अंतिम बाबा)…
इतिहास के पन्नों में अमर 27 दिसंबर जब जन्मे वे व्यक्तित्व जिन्होंने भारत की आत्मा…
🕉️ आज का पंचांग | 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) आज का संक्षिप्त पंचांग – 27…
वीर बाल दिवस @2047 : कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम के सजीव संबोधन का आयोजन, मेधावी…