राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)16दिसम्बर…
श्री अन्नपूर्णा इंटरमीडिएट कॉलेज गुरवलिया कुशीनगर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी भारत सरकार और जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में श्री अन्नपूर्णा इंटरमीडिएट कॉलेज गुरवलिया में विज्ञान एवं तकनीकी आधारित नवप्रयोग जागरुकता शिविर का समापन प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट वितरण करते हुए डॉ0 शक्ति प्रकाश पाठक पूर्व प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रपति द्वारा सम्मनित शिक्षक व प्रबंधक, श्री राजेश पाठक प्रधानाचार्य श्री अन्नपूर्णा इंटरमीडिएट कॉलेज गुरवलिया, कुशीनगर तथा रामवृक्ष गिरि सामाजिक कार्यकर्ता, तुहिन श्रीवास्तव सचिव, जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान गोरखपुर के द्वारा किया गया ।सर्टिफिकेट वितरण के दौरान डॉ0 शक्ति प्रकाश पाठक प्रबंधक ने बच्चों से कहे की विज्ञान व तकनीकी का घर, खेती और ब्यावस्य में सुगमता लाता है।
राजेश पाठक प्रधानाचार्य ने सबका धन्यवाद देते विज्ञान प्रौद्योगिकी भारत सरकार और कार्यक्रम के प्रशिक्षक तुहिन श्रीवास्तव व सहयोगी रामवृक्ष गिरि को धन्यवाद देते हुए बच्चों से कहे विज्ञान व तकनीकी जीवन, कौशल, और पर्यावरण में समविकास में सहयोगी होता है। कभी भी नव प्रयोग ऐसा करना चाहिए जिससे प्रकृति, जीवन व भावी पीढ़ी को नुकसानदाई न हो।
रामवृक्ष गिरि ने सभी प्रतिभागियों और स्कूल प्रशासन का अभिवादन किया
तीन दिवसीय कार्यक्रम में तुहिन श्रीवास्तव ने कृषि, स्वच्छ जल, स्वच्छता, उद्यम, उद्योग और संभावनाओं के समीकरण को विज्ञान जोड़ते हुए प्रोजेक्ट बनाने और प्रस्तुत करने का तरीका बताया।
इस अवसर डॉo शक्ति प्रकाश पाठक, राजेश पाठक, रामवृक्ष गिरि, तुहिन श्रीवास्तव, विवेक कुमार राय अध्यापक रसायन विज्ञान, सुनीता श्रीवास्तव, अजय कुमार, श्री देवेश प्रताप सिंह अध्यापक जीव विज्ञान,श्री रामबड़ाई शर्मा और रिंकू आदि उपस्थित रहे।
संवादाता कुशीनगर…
📌 क्या यह अमेरिका की जीत है या चीन की दूरदर्शी रणनीति?
तिथि-वार आदि तिथि: कार्तिक माह, शुक्ल पक्ष, नवमी (10:03 AM तक) वार: शुक्रवार विक्रम संवत्:…
मोकामा में चुनावी हिंसा: जन सुराज कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी यादव…
अगर आपकी नींद रोजाना सुबह 3 से 5 बजे के बीच खुल जाती है, तो…
जम्मू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रशासन ने नरवाल क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी…