महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा शारदीय नवरात्रि के दृष्टिगत जनपद के प्रसिद्ध शक्ति पीठ लेहड़ा देवी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में साफ- सफाई,पेयजल, शौचालय, विद्युत प्रकाश व्यवस्था तथा चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पर्याप्त बैरिकेडिंग, पंडाल एवं विश्राम स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, सीसीटीवी कैमरे व कंट्रोल रूम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पार्किंग व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मंदिर परिसर में प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था का निर्देश दिया।
इससे पूर्व उन्होंने लेहड़ा देवी का दर्शन कर पूजन अर्चन किया और सभी के कल्याण की कामना की। अंत में उन्होंने अपील की कि श्रद्धालु प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि वे सुविधापूर्वक दर्शन कर सकें और शारदीय नवरात्रि का पर्व सुरक्षित एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न हो सके।
इस दौरान तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
जानें, किस राशि पर बरसेगा भाग्य का आशीर्वाद! आज का राशिफल 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार…
दारू के नशे में हुई बहस के बाद ढाबे पर हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे…
पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर…
अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा…
24 घंटे निगरानी और सख्त व्यवस्था के निर्देश, सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई महराजगंज(राष्ट्र…