
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। थाना क्षेत्र पयागपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बनियां गांव में दूध गर्म करते समय गैस सिलैंडर में आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जल कर राख हो गया, आप को बताते चले कि बनियां गांव में असगर अली पुत्र महबूब अली के यहां छत पर बनी रसोई में घर की महिला दूध गर्म करने गई थी अचानक सिलेंडर में आग लग गई और आग की लव इतनी तेज कि पूरे घर को अपने आगोस में ले लिया जिससे घर में रख्खा करीब दो लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन कोशिश नाकाम रही मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई,सूचना पर स्थानीय थाना पयागपुर के थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर राहत बचाव शुरू करते हुए फायर सर्विस को भी सूचना दी मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया,वही सूचना पर राजस्व टीम भी मौके पहुंची जिसने आग से हुए नुकसान की छतिपूर्ति दिलाने के लिए कार्यवाइ शुरू कर दी।