
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
नवलपुर के मोहम्मद हुसैन इंटर कॉलेज में सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल गौरीबाजार और सिवान के बीच खेला गया।गौरीबाजार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिवान की पूरी टीम 17.4 गेंद में 73 रन पर सिमट गई जिसमें आलोक ने 30 रनों का योगदान दिया गौरीबाजार की तरफ से भरत ने 2 विकेट हासिल किए।जवाब में उतरी गौरीबाजार की टीम ने मात्र 9.4 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाकर मैच को जीत लिया।गौरीबाजार की तरफ से साजिद ने 21रन बनाए फाइनल मैच 13 जनवरी को मऊ और गौरीबाजार के बीच 10 बजे से खेला जाएगा। अंपायर की भूमिका में कामरान अनवर और प्रतीक यादव रहे। इस दौरान कोच शैलेन्द्र प्रताप सिंह,उमेश गुप्ता,टीपू सिद्दीकी,करन, विजय,अमजद,उत्कर्ष, कैफ,शाहिद अंसारी,सुगन,नासिर तथा सेकड़ो संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
More Stories
प्रो. विनय सिंह होंगे के नए नियंता
डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
डीएम ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया निरीक्षण