हरिद्वार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। हरिद्वार में 17 दिन बाद हरकी पैड़ी पर गंगाजल की अविरल धारा लौट आई है। मंगलवार सुबह गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे, जब उन्होंने हरकी पैड़ी पर भरपूर जल देखा। श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने बताया कि ऊपरी गंगनहर को मरम्मत और सफाई कार्य के लिए हर साल की तरह 2 अक्टूबर की मध्यरात्रि को बंद किया गया था। इस दौरान गेटों की मरम्मत, नहर किनारों की मरम्मतीकरण और सफाई का कार्य पूरा किया गया। आमतौर पर यह बंदी 18 दिनों की होती है, लेकिन इस बार नवरात्र के दस दिन होने के कारण यह अवधि 17 दिन तक सीमित रही।
यह भी पढ़ें – अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया के बीच 8.5 अरब डॉलर का खनिज समझौता, जाने क्या है मकसद?
गंगनहर बंदी के चलते हरकी पैड़ी पर गंगा की मुख्य धारा रुक गई थी, जिससे स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, सिंचाई विभाग की ओर से गंगा आरती के लिए सीमित मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा था।
छोटी दीपावली की रात 19-20 अक्टूबर की मध्यरात्रि में गंगनहर को फिर से चालू कर दिया गया। भीमगोड़ा बैराज के जेई हरीश कुमार के अनुसार, बंदी के दौरान सभी जरूरी अंदरूनी कार्य पूरे कर लिए गए हैं और अब बाहरी कार्य जारी रहेंगे। गंगनहर में पानी बहना शुरू हो गया है, जिससे हरकी पैड़ी पर गंगा अब सामान्य रूप से प्रवाहित होगी।
यह भी पढ़ें – मातम में बदली दिवाली की खुशियां: हैंडपंप के पास बने गड्ढे में डूबे मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)थाना तरकुलवा और थाना मईल की संयुक्त पुलिस टीम ने ट्रक चोरी की…
“29 अक्टूबर के प्रेरणास्रोत: देश को गौरवान्वित करने वाले व्यक्तित्व – विजेन्द्र सिंह और देवुसिंह…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से लगातार…
🌞 29 अक्टूबर 2025 राशिफल : बुद्ध के दिन भाग्य का साथ, जानिए किस राशि…
🌞 29 अक्टूबर 2025 का पंचांग बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी/अष्टमी, विक्रम…
🌏“29 अक्टूबर का इतिहास ” इतिहास का हर दिन अपने भीतर अनेक कहानियाँ, संघर्ष और…