वीर बाल दिवस पर पीएम मोदी का संदेश: जेन-जी और जेन-अल्फा ही बनाएंगे ‘विकसित भारत’, युवाओं से कड़ी मेहनत और अनुशासन का आह्वान
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के युवाओं, विशेष रूप से जेन-जी (Gen Z) और जेन-अल्फा (Gen Alpha) पर गहरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी इसी पीढ़ी के कंधों पर है और उनकी क्षमताओं, आत्मविश्वास व ऊर्जा से यह लक्ष्य अवश्य पूरा होगा।
ये भी पढ़ें – हत्या के प्रयास मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी हिरासत में, दो चाकू बरामद
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के सामने अवसरों की कोई कमी नहीं है। विज्ञान, तकनीक, डिजिटल प्लेटफॉर्म, स्टार्टअप, खेल और नवाचार जैसे हर क्षेत्र में युवाओं के लिए संभावनाओं के नए द्वार खुले हैं। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि उम्र कभी भी किसी की महानता तय नहीं करती, बल्कि व्यक्ति अपने कर्मों और उपलब्धियों से बड़ा बनता है। कम उम्र में भी ऐसा कार्य किया जा सकता है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने।
ये भी पढ़ें – हत्या के प्रयास का वांछित आरोपी गिरफ्तार, चिलुआताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पीएम मोदी ने युवाओं को अल्पकालिक लोकप्रियता और तात्कालिक दिखावे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और त्वरित प्रसिद्धि की चकाचौंध से भटकने के बजाय युवाओं को अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना चाहिए। देश के महान व्यक्तित्वों और आदर्शों से सीख लेते हुए, सफलता को केवल व्यक्तिगत उपलब्धि न मानकर राष्ट्र की सफलता से जोड़ना ही सच्चा राष्ट्र निर्माण है।
ये भी पढ़ें – शहीद निर्मल महतो के बलिदान से आजसू को मिली संघर्ष की दिशा: सुदेश महतो
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पहले की व्यवस्थाओं में निराशा और हताशा का माहौल था, जिससे युवा सपने देखने से भी डरते थे। लेकिन आज भारत प्रतिभाओं को खोजता है, उन्हें मंच देता है और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। डिजिटल इंडिया के कारण इंटरनेट और ज्ञान के संसाधन युवाओं की पहुंच में हैं। स्टार्टअप इंडिया, खेलो इंडिया और नवाचार से जुड़ी कई योजनाएं युवाओं को सशक्त बना रही हैं।
वीर साहिबजादों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने युवाओं को बड़े सपने देखने, निरंतर मेहनत करने और आत्मविश्वास को कभी कमजोर न पड़ने देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 1.4 अरब भारतीयों की सामूहिक शक्ति युवाओं के सपनों के साथ खड़ी है।
ये भी पढ़ें – मनरेगा का खात्मा संविधान के नीति-निर्देशक सिद्धांतों पर बुलडोजर
प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश न केवल युवाओं को प्रेरित करता है, बल्कि यह स्पष्ट करता है कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब जेन-जी और जेन-अल्फा पूरी निष्ठा, अनुशासन और राष्ट्रभाव के साथ आगे बढ़ें।
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार के टोला बरगदवां छावनी के…
जी एम एकेडमी के बच्चों ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को अपनी प्रतिभा से…
नगरपालिका को जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नगर…
पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के मीर छापर में युवा कांग्रेस की हुई बैठक देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में आगामी 31 दिसंबर 2025 को अप्रेंटिस मेला…