बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बैरिया तहसील क्षेत्र के कोटवा ग्राम स्थित श्री सुदिष्ट बाबा के प्रांगण में आयोजित धनुष यज्ञ मेले के दौरान ग्रामीणों के स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य सहयोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह स्वास्थ्य शिविर सार्थक सहयोग फाउंडेशन एवं कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिदिन संचालित हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।
शिविर में डॉ. शंशांक मिश्रा (जनरल फिजिशियन) एवं डॉ. अर्पित तिवारी (चर्म रोग विशेषज्ञ) द्वारा मरीजों की जांच कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सर्दी-खांसी, बुखार, त्वचा रोग, एलर्जी, रक्तचाप सहित अन्य सामान्य बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनता फिजियोथैरेपी के सहयोग से निःशुल्क फिजियोथैरेपी सेवाएं भी दी जा रही हैं, जिससे बुजुर्गों एवं शारीरिक पीड़ा से जूझ रहे लोगों को विशेष राहत मिल रही है।
ये भी पढ़ें – अंबेडकर नगर में सात दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा का शुभारंभ आज, पवन महाराज करेंगे अमृतवाणी का वाचन
मेले के आयोजक रोशन गुप्ता ने बताया कि यह क्षेत्र मुख्यालय से दूर स्थित है, जिसके कारण ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पातीं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए धनुष यज्ञ मेले के दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार मिल सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिदिन विवेक तिवारी, रितिक, राजीव दुबे सहित अन्य समाजसेवियों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। ग्रामीणों ने इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए आयोजकों एवं चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें – सिसवा ब्लॉक के चनकौली में विकास नहीं, सिर्फ कागजी ‘चनक’ — पंचायत भवन मरम्मत में लाखों का खेल उजागर
🔢 अंक राशिफल 21 दिसंबर 2025: जानिए जन्मतिथि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन पंडित…
21 दिसंबर का दिन विश्व इतिहास में केवल एक तारीख नहीं, बल्कि उन घटनाओं का…
🕉️ पंचांग 21 दिसंबर 2025 | आज का सम्पूर्ण हिन्दू पंचांग 📜 आज की तिथि,…
देवरिया पुलिस लाइन में स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन, सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद की खलीलाबाद तहसील में कार्यरत कानूनगो रमेश कुमार…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 59वीं वाहिनी, मुख्यालय अगैईया में 62वां…