Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखाद्य सचल दल ने 1 कुंतल मिलावटी खोवे को कराया नष्ट

खाद्य सचल दल ने 1 कुंतल मिलावटी खोवे को कराया नष्ट

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी देवरिया द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में बुधवार को जनपद देवरिया के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सचल दल ने जनपद में रक्षाबंधन त्यौहार के पूर्व संध्या पर मिठाईयां को आमजन मानस हेतु स्वास्थ्य एवं सुरक्षित रूप से उपलब्ध कराने हेतु कुल सात नमूना एकत्रित किया तथा 1 कुंतल खोवा जिसका मूल्य ₹30000 था मानव उपभोग हेतु न पाए जाने की स्थिति में नष्ट कराया गया
सोनू घाट चौराहे पर दूध विक्रेता से गाय के दूध का नमूना एकत्रित किया गया तथा गड़ीर चौराहे पर मद्धेशिया स्वीट से छेना मिठाई का नमूना एकत्रित किया गया इसी प्रकार भलूअनी चौराहे पर छेना मिठाई का नमूना एकत्रित करने के उपरांत रुद्रपुर तहसील के तिवाई चौराहे पर विनिर्माण इकाइयों से क्रमशः पनीर तथा लाल पेड़ा के नमूने एकत्रित किए गए इसके पश्चात शहर में गोकुल स्वीट पर बेसन का लड्डू तथा छेना मिठाई का नमूना एकत्रित किया गया एवं सोनू घाट पर यादव स्वीट भंडार के निरीक्षण में 100 किलो ग्राम खोए अस्वस्थ कर परिस्थितियों में पाए जाने पर उसे नष्ट करा दिया गया
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक आयुक्त खाद्य विनय कुमार सहाय मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments