सिकन्दरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l क्षेत्र के खरीद दरौली घाट के मध्य विभाग व ठेकेदार द्वारा अभी तक पीपा पुल निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है। जबकि संचालन 15 नवम्बर से शुरू होने का शासनादेश है। अब जब महज पांच दिन शेष है और विभागीय अभी भी कुम्भकर्णी नींद में हैं। जिसको लेकर इलाकाई लोगों मे आक्रोश व्याप्त हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी भी पीपा पुल का संचालन समय से शुरू नही किया जाता है। विभागीय लापरवाही से हर वर्ष पीपा पुल का संचालन देर से शुरू होता है।
यूपी-बिहार को जोड़ने वाले एकमात्र इस पीपा पुल के बनने मे देरी की वजह से आवागमन में काफी दिक्कत होती है। लोगों को सिवान की यात्रा करने में अतिरिक्त 50 किमी का सफर तय करना पड़ता है। लोगों नें विभाग पर यह भी आरोप लगाया कि पीपा पुल के निर्माण मे तय मानकों की जमकर अनदेखी भी की जाती है। जिसके चलते पीपा पुल आम लोगों के लिए खतरनाक बन जाता है। मसलन निर्माण में प्रयोग की जानें वाली लकड़ी, गॉटर, रेलिंग व लोहे की चादरें मानक के अनुरूप नहीं होती। विगत वर्ष भी संचालन के एक पखवारे के अंदर ही पीपा पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। उधर क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कागजों में ऑल इज़ वेल बताने वाली भाजपा सरकार एक पीपा पुल को समय से चालू नही करा पा रही है। शासनादेश के मुताबिक पांच दिन शेष है लेकिन अभी तक इसका निर्माण भी शुरू नही हुआ। यदि समय से पीपा पुल चालू नही किया गया तो इसे विधानसभा में उठाने का काम किया जाएगा। मांगलिक कार्यक्रम का समय भी शुरू हो गया है यूपी और बिहार का रिश्ता भी बहुत घनिष्ठ है मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए यूपी और बिहार के लोग इस पीपा पुल के माध्यम से दूरी तय करते हैं लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है
More Stories
नगर पालिका ने अवैध कब्जा हटाया
अतिक्रमणकारियों ने भाजपा नेता को दी जान से मारने की धमकी
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पहलगाम हमले का निंदा कर दिया ज्ञापन