July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जांच की सूचना पर बंद हो गई फर्जी मेडिकल की दुकानें

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
सिकंदरपुर कस्बे में चल रही फर्जी मेडिकल स्टोर की दुकाने, रविवार को अधिकारियों के आने की सूचना पर बंद रही, जिससे लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। रविवार को स्थानीय कस्बा सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर स्थित बिना लाइसेंस की चल रही एक दर्जन से अधिक दुकानें अचानक बंद होने लगी। जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा । स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण इलाको में भी बिना लाइसेंस के दो दर्जन से अधिक फर्जी मेडिकल स्टोर संचालित होते है । इसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगो द्वारा उच्चाधिकारियों से की गई । दवा लिखवाने को लेकर कई बार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बवाल भी हो चुका है, बावजूद इसके फर्जी मेडिकल स्टोर व जांच केंद्र पर कोई रोक नहीं लग पाई है । रविवार को भी जब विभागीय जांच की सूचना मिली तो देजनो मेडिकल की दुकान बंद हो गई ।