Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगहन युवा स्वयं सेवी नामांकन कार्यक्रम के तहत स्कूलों में करवाया गया...

गहन युवा स्वयं सेवी नामांकन कार्यक्रम के तहत स्कूलों में करवाया गया नामांकन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के पयागपुर नेहरू युवा केंद्र बहराइच की ओर से गहन युवा स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम के तहत स्कूलों में नामांकन करवाया गया। जिला युवा अधिकारी कोमल के निर्देशानुसार जनपद के सभी ब्लॉक में गहन युवा स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम का आयोजन कर अनेक युवा, जो युवा मंडल के सदस्य नही हैं उन्हें जोड़ा जा रहा हैं। इसके तहत युवा, नेहरू युवा केंद्र के व्यक्तिगत स्वयंसेवी बनकर अपना और अपने कस्बे व गांव का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक स्वयंसेवक अनुभव शुक्ल ने विकासखंड के इंदिरा मेमोरियल दीप नारायण सिंह इंटर कॉलेज में जाकर छात्र- छात्राओं को गहन युवा स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम के पंजीयन करवाया और नेहरू युवा केन्द्र के इस कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 15 से 29 साल के युवाओं को रचनात्मक कलाओं में जोड़ा जाएगा और युवा पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, स्वच्छता, श्रमदान, स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर, आपदा प्रबंधन जैसी समाजसेवी गतिविधियों में सहयोगी बन सकते हैं। पंजीयन के इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवम भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments