देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत शनिवार को जनपद देवरिया में कृषि यंत्रों के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई। इस ई-लॉटरी के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि उपकरणों पर अनुदान प्रदान किया जाएगा, जिससे खेती को अधिक उन्नत और लाभकारी बनाया जा सके।देवरिया कृषि यंत्र ई-लॉटरी का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित जनपद स्तरीय समिति की मौजूदगी में गांधी सभागार, विकास भवन में किया गया। ई-लॉटरी में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन और इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त हुए थे। कुल 18 किसानों ने ई-लॉटरी में भाग लिया, जिनमें से 8 किसानों का चयन किया गया।चयनित किसानों को रोटावेटर, लेजर लैंड लेवलर, सुपर सीडर, कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना तथा ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस जैसे अत्याधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ मिलेगा। चयनित लाभार्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से आवश्यक जानकारी और बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि सूचित कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें –यातायात पुलिस देवरिया ने चलाया चेकिंग अभियान, नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान में 96 वाहनों पर कार्रवाई
उप कृषि निदेशक ने जानकारी दी कि चयनित किसानों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कृषि यंत्र क्रय कर पोर्टल पर बिल, यंत्र के साथ फोटो, लेजर कटिंग नंबर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, जाति प्रमाण पत्र, शपथ पत्र एवं बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त संबंधित दस्तावेजों की हार्ड कॉपी कृषि विभाग कार्यालय में जमा करनी होगी।ई-लॉटरी कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देशभर के बैंक शनिवार 24 जनवरी से 27 जनवरी तक…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) बांसडीहरो विवेचना में चार्जशीट लगाने के लिए वादी से रिश्वत लेने का…
नई दिल्ली/वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरा घुसरी में बीती रात एक…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन, शाखा देवरिया द्वारा शनिवार को अवर…
बरठा चौराहा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को बरठा चौराहा पर राष्ट्रीय समानता दल, सीपीआई सहित…