
जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार की रात करीब 9 बजे गांव सुरजूपुर में स्थित कॉस्मेटिक की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान राख हो गया।बताया जा रहा है कि रात में दुकान की स्वामिनी, महिला ने पूजा स्थल पर दीपक जलाया और घर चली गयीं कि अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई,जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। गांव सुरजूपुर निवासी प्रीति देवी की फतेहगंज पूर्वी रोड पर ब्यूटी पार्लर एवं कॉस्मेटिक की दुकान है। शनिवार को उसने रोज की तरह दुकान में पूजा पाठ की और रात को पूजा घर में दीपक जला कर रख दिया कि अज्ञात कारणों से दुकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर सारा सामान खाक हो गया। दुकान से धुआं निकलता देख गांव वालों ने उन्हें सूचना दी।किसी तरह आग पर काबू पाया गया।प्रीति देवी ने बताया कि आग से करीब दो लाख का नुकसान हुआ है।दुकान ही कमाई का जरिया था।अब रोजी-रोटी की चिंता सता रही है।
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण