फाइल फोटो अभय पटेल
बलिया (राष्ट्र की परम्परा) – दुबहर थाना प्रभारी क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल का सोमवार रात असामयिक निधन होने से पुलिस विभाग और उनके परिचितों में गहरा शोक व्याप्त है। प्रतापगढ़ जनपद के मूल निवासी अभय प्रताप पटेल वर्ष 2021 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। अपने मिलनसार और व्यवहार कुशल स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले वे जल्दी ही हर किसी के बीच आत्मीय संबंध बना लेते थे।
कुछ दिन पहले ही उनकी पोस्टिंग ओक्टेनगंज चौकी से दुबहर थाने पर हुई थी। पांच दिन की छुट्टी पूरी कर वे ड्यूटी पर लौटे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, वे टाइफाइड से पीड़ित थे। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
इस दुखद घटना से न केवल उनके विभागीय साथी, बल्कि गांव और आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं। सबसे बड़ी पीड़ा यह रही कि कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल की शादी मात्र एक महीने बाद होने वाली थी। परिवार अचानक आए इस हादसे से टूट गया है। परिजन तुरंत प्रतापगढ़ से बलिया के लिए रवाना हो गए।
उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार ने उनके असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। विभाग की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में साहस और शक्ति प्राप्त हो।
यह असामयिक निधन न केवल पुलिस विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि उनके परिवार और परिचितों के लिए भी एक गहरा झटका है।
ये भी पढ़ें – मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में ट्रंप की योजना को वैश्विक समर्थन
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में जाति सम्मेलन पर रोक के बाद राजनीतिक दल बदल रहे हैं आयोजन का नाम, सामाजिक क्रांति की ओर बढ़ रहा फोकस
मार्निंग वॉकर अभियान” से बढ़ा पुलिस पर जनविश्वास, 414 व्यक्तियों व 231 वाहनों की हुई…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को स्वच्छ और रोगमुक्त बनाने…
बाल योगी पचौरी जी महाराज ने सुनाई भक्ति, प्रेम और त्याग की अद्भुत व्याख्या संत…
खाद्य आपूर्ति विभाग की सख्त कार्रवाई, कई दुकानें सील, क्विंटलभर सोनपापड़ी नष्ट भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।सदर विकास खंड क्षेत्र के विजयपुर पश्चिमी चौराहे से कृषि फार्म होते…
भारतीय इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं, जो समय की सीमाओं को पार कर प्रेरणा…